सूरत के कपड़ा व्यापारी अब साड़ी और ड्रेस के पार्षल के साथ कोरोना सेविंग किट भी अपने ग्राहकों को भेज रहे हैं। सूरत में लोक डाउन के बाद धीरे-धीरे कारोबार गति पकड़ने लगा है। ऐसे में सूरत की कपड़ा व्यापारियों ने मार्केटिंग समझो या अपनी जिम्मेदारी इन दोनों के तहत ही अन्य राज्यों के पार्षल में कोरोना सेविंग भी भेजना शुरू कर दिया है।इस किट में मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स होता है।
प्रत्येक पार्सल में एक एक किट भेजी जा रही है फिलहाल कारोबार सुचारू ढंग से तो नहीं शुरू हो सका है लेकिन, जितना भी व्यापार शुरू हुआ है। उसमें सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने एहतियात के तौर पर अन्य राज्यों के व्यापारियों को पार्सल में कीट भेजना शुरू कर दिया है।
ऐसे ही एक कपड़ा व्यापारी सम्राट पाटिल ने बताया कि जब से लॉकडाउन के बाद जबसे कारोबार शुरू हुआ है और अन्य राज्यों के पार्सल जा रहे हैं। उन्होंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए ग्राहकों को कोरोनावायरस सेविंग किट देने की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि उनके यहां जो भी ग्राहक आता है।
पहले उसे सैनिटाइजर टनल से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें सेनीटाइज होने के बाद उसका टेंपरेचर देखा जाता है। बाद में जब वह माल खरीदी कर या बिना माल खरीदे जाने लगता है तो उसे एक किट दी जाती है। जिसमें कि एक सेनेटाइजर नेता की बोतल एक ग्लब्स और एक मास्क होता है।
इसके अलावा वह अन्य राज्यों में जो पार्सल भेजते हैं उसमें भी ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर की बोतल होती है। ताकि इसे खोलने वाला भी सुरक्षित रहे। इसके अलावा उनके यहां से जो कपड़े भेजे जाते हैं उन्हें भी सेनेटाइज किया गया रहता है। सूरत के कई व्यापारियों ने इस तरह से अपने पार्षल को सुरक्षित करने की व्यवस्था शुरू की है।