इन्टरनेट पर अब पोर्न सर्च करना पड़ेगा नुकसान दायक


महिलाओं के प्रति अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया है। महिलाओं के खिलाफ अश्लील हरकतों पर टेक्नोलॉजी की ने वॉच रखी जाएगी। अब से ऑनलाइन अश्लील सामग्री सर्च करते ही 1090 सावधान रहने के लिए अलर्ट देगा। यह सारी जानकारी 1090 के पास रेकॉर्ड होगी। इस पूरी योजना का नाम हमारी सुरक्षा दिया गया है। इस योजना के तहत राज्य के सभी इंटरनेट यूजर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।


एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयार किया है। 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया।


फिलहाल राज्य के छह जिलों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी, जिसमें काफी अच्छा रिस्पांस आया है। आगामी दिनों में सभी जिलों में यह लागू होगा। राज्य में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। जो लोग इन्टरनेट पर अश्लील सामग्री ढूंढते है वह सभी लोग 1090 के टारगेट में हैं। पोर्न सर्च करते ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आइडी पर सुरक्षा से संबंधित मैसेज और युवकों को सूचना भेजी जाएगी।

इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। आगे से 1090 सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा और अलग-अलग सोशल मीडिया के यूजरों तक इसकी पहुंच होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। पोर्न साइट सर्च करते समय जो मैसेज भेजने हैं वह भी तैयार हो चुके हैं।

आपको बता दें कि दुनिया में इन्टरनेट पर पोर्न सर्च करने में भारत के लोग भी पीछे नहीं है। इन्टरनेट के माध्यम से पोर्न साइट देखने के बाद महिलाओं से छेडखानी जैसी कई घटनाए सामने आ चुकी है। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकारें यह प्रयास कर रही है।