सुनकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन सच है कि बलात्कार पीड़ित एक 11 साल के लडकी ने 9 महीने के बाद बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चे और माता दोनों की तबीयत ठीक है। दोनों अस्पताल में हैं पुलिस ने इस घटना में बच्ची और माता-पिता के शिकायत के आधार पर बलात्कारी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्चे को जन्म देने वाली 11 साल की लड़की, नवजात शिशु और बलात्कारी युवक की डीएनए की जांच की तैयारी की जा रही है।
इस आश्चर्य जनक घटना के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ध्रोल तहसील में रहने वाली 11 साल की लडकी के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। घटना ऐसी है कि ध्रोल तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में 11 वर्ष की एक लडकी ने देर रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के कारण आसपास के सभी लोग दंग है। 11 साल की लडकी माता बन जाने के कारण डॉक्टर सहित होस्पिटल के सभी लोग आश्चर्यचकित हैं।
बच्चे के जन्म के बाद इस घटना के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आकर उसके माता-पिता पूछताछ की जिसमें दुष्कर्म का मामला सामने आया। बच्ची ने बताया कि 9 महीने पहले वह जब बकरे चराने गई थी तब भेंसदण चौकड़ी के पास एक शख्स ने जंगल में ले जाकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया।जिसका नाम राजू काराभाई बांभवा है इसके चलते वह गर्भवती हो गई।
पुलिस ने बच्ची के शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर कोरोनावायरस की जांच शुरू की गई है। फिलहाल पुलिस ने नवजात शिशु उसकी माता और बलात्कारी के डीएनए का जांच करवाने के बार में कवायद शुरू की गई है। इसके बाद बलात्कारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय होगी।