पाकिस्तान के सांसद को बुढ़ापे में निकाह का शौक चढ़ा है। मिली जानकारी के अनुसार जमीयत उलेमा ए इस्लाम के बलूचिस्तान के 62 साल के सांसद मौलाना सल्लाउद्दीन अयूबी साल की किशोरी के साथ निकाह किया है।
बताया जा रहा है कि इस बारे में अभी तक असमंजस होने के कारण बात सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब बच्ची के पिता ने निकाह यह होने का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल है। यदि इससे कम उम्र में शादी की जाए तो कानूनन अपराध है।
मौलाना सल्लाउद्दीन बलूचिस्तान के चित्राल के सांसद हैं। उनकी ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।मौलाना फजल उर रहमान की पार्टी के सांसद हैं। रहमान अभी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता है। रहमान इमरान सरकार के खिलाफ आंदोलन आगे बढ़ा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची के स्कूल का सर्टिफिकेट भी स्थानीय मीडिया ने प्रकाशित कर दिया है।
जिसमें कि उसका जन्म 28 अक्टूबर 2006 बताया जा रहा है। चित्राल के एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह घटना 1 साल पहले की है लेकिन लड़की के पिता ने अब इस बारे में स्पष्टता कर दी है। चित्राल पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने शिकायत दर्ज किए होने का खुलासा किया है।