पांच अप्रेल को सिर्फ़ लाइट बंद रखनी है, अन्य बिजली उपकरण चालू रहेंगे

सूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश की जनता के समक्ष कोरोना से लड़ने के लिए अपनी एकजुटता दिखाने हेतु 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मीनिट पर घर की लाइटें 9 तक बंद रखने की अपील की थी ।इस अपील के दौरान आवश्यक सेवाओं वाले स्थानों पर लाइटें चालू रखी सकेगी। इसके अलावा घर में TV फ्रिज,पंखा ,एयर कंडीशन आदि चालू रखें जा सकते हैं ।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों में असमंजस था कि कहाँ कहाँ लाइटें बंद रहेंगी और घर में सिर्फ़ लाइट बंद रहेंगी या अन्य बिजली उपकरण भी बंद रहेंगे। सरकार की ओर से स्पष्टता की गई है कि हॉस्पिटल, मेडिकल, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट सहित आवश्यक सार्वजनिक स्थान पर लाइटे चालू रहेंगी।

देशवासियों में इसे लेकर उत्साह है शुक्रवार को बड़ी संख्या में दीपक मोमबत्ती आदि से ख़रीदी के लिए लॉकडाउन के दौरान भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदी।इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना के लिए वि स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे लोगों के प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए ताली बजाने की अपील की थी ।

देश में इस समय तीन हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ चुके हैं। देंश कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। गुजरात में भी अभी कोरोना के कारण सात लोगों की जान जा चुकी है। सूरत में देर शाम पाल की एक वृध्ध का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल को रात को 9:09 पर देशभर में एक साथ कई घरों में लाइट स्वीच ऑफ होगी । इससे बिजली का लोड घट जाएगा और फिर एक साथ चालू करेंगे तो बिजली का लोड बढ़ जाएगा ।इस कारण लोड और अनलोड घटने बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है ।हालाँकि बिजली कंपनियों ने इस पर पहले से ही व्यवस्था कर रखी है। इससे विद्युत उपकरणों को कोई नुक़सान नहीं होगा।साथ ही मोमबत्तियाँ दिया जलाने के पहले सैनेटाइजर से हाथ साफ़ किया हो तो एक बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लिया जाए क्योंकि सेनेटाइजर में अल्कोहल होने से हाथ में आग लग सकती है।