दोहरा हत्याकांड में पुलिस को कुत्ते से मदद की उम्मीद

जानवरों में कुत्ते से ज्यादा वफादार जानवर कोई नहीं होता। कुत्ता हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है. यह घटना एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में साबित हुई कुत्ते ने अपने मालिक और मालकिन की हत्या की जानकारी उनके परिचितों को दी। फिलहाल इस हत्या का सुराग ढूंढने में पुलिस के पास सिर्फ इस कुत्ते का ही सहारा है।

पुलिस को उम्मीद है कि यदि कुत्ता कुछ और इशारे करता है तो इस हत्या की कड़ी ढूंढने में पुलिस को मदद मिलेगी। घटना कुछ ऐसी है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पिपल टोला मोहल्ले में में रहने वाले मोहित वर्मा का कुत्ता सोमवार की रात अचानक उनके भाई के घर के पास जाकर भौंकने लगा। जब उनके भाई संजय वर्मा ने यह देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने सोचा कि पहले तो कभी यह कुत्ता जिंजर इस तरह नहीं करता था ।

आज अचानक अकेले क्यों चले आया उन्होंने मोहित को पूछने के लिए फोन लगाया लेकिन मोहित का फोन बंद आ रहा था ।इस पर संजय ने अपने बेटे को मोहित के घर भेजा वहां जाकर संजय के बेटे ने देखा कि मोहित और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है ।उनकी लाश वहां पड़ी है ।यह जानकारी जब संजय के बेटे ने दी तो आसपास के लोग सब एकत्रित हो गए।

उन्होंने इस घटना के सिलसिले में पुलिस को जानकारी दी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के आईजी रमित शर्मा और अमित पाठक पहुंच गए। फिलहाल सभी जांच की प्राथमिक कारणों की जांच में जुटे हैं इस कुत्ते के कारण से इस दंपति की हत्या होने की जानकारी सामने आई है इस घटना में और की तलाश कर रही है पुलिस को उम्मीद है कि कुत्ते की ओर से कुछ और संकेत मिले तो किस को ढूंढने में सरलता होगी।


लॉकडाउन के बाद दुकान खुलने पर बकाया पेमेन्ट मांगने वाले कपड़ा व्यापारी को दो भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। अब यह मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने आरोपो दोनो भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार परवट पाटिया बृजभूमि सोसायटी मं रहने वाले अभिषेक कपुरिया और उसके भाई जितेश ने इसी सोसायटी में रहने वाले चंचल राबेचा नाम के व्यापारी से 5.44 लाख रुपए का माल खरीदने के बाद पेमेन्ट नहीं किया।

बताया जा रहा है कि रिंगरोड सोमेश्वर टैक्सटाइल मार्केट में दुर्गा क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले चंचल से अभिषेक और जीतेश वर्ष 2018 में मिले थे। उन्होंने पहले अपनी फर्म जय गणेश टैक्सटाइल के लिए उधार माल खरीदकर समय पर भुगतान किया। इसके बाद 4 सितंबर 2018 से 14 अगस्त 2019 के दौरान खरीदे 544371 रुपए का पेमेन्ट देने मे आनाकानी करने लगे।

इस दौरान कोरोना लॉकडाउन के कारण बाजार बंद हो गया। अब बाजार खुलने पर चंचल ने उनसे फोन पर पेमेन्ट मांगा तो इनकार कर दिया। दुबारा पेमेन्ट मांगने पर टांग तोड़ दने की धमकी दी और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। इस पर चंचल ने सलाबतपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

(तस्वीर: प्रतीकात्मक)