पाकिस्तान के खिलाफ आप के कार्यकर्ताओं का विरोध

पाकिस्तान की सरकार ने दो दिन पहले ही विवादित नक़्शे को मंज़ूरी देने के बाद से देश भर में विरोध चल रहा है। इस नक़्शे में भारत के कुछ हिस्सों को भी शामिल किया गया है।

इसके चलते विवाद शुरू हो गया है। इस विरोध को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरानखान का पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया। उधना और वनिताविश्रम में आयोजित विरोध कार्यक्रम के दौरान आप के कार्यकर्ता पुतला दहन करें इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

पाकिस्तान ने अपने नक़्शे में जूनागढ़ और मालावदर सहित कई क्षेत्रों को अपने नक़्शे में शामिल किया है। इसके चलते देशभर में विरोध जारी है। आप के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान खान और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी की। पुतला दहन के पहले घटनास्थल पर पहुँची।

पुलिस ने आप के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल इटालिया, प्रवक्ता योगेश जादवाणी, सुरत शहर प्रभारी रामघडुक सूरत प्रमुख लक्ष्मण भाई सुखडीया सहित पचास से अधिक लोगों को उमरा पुलिस ने पकड़ लिया।

कोरोना की जाँच के लिए सूरत में सेन्टर शुरू

सूरत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ते हुए देखने के बाद सूरत महानगर पालिका ने अब से कम्यूनिटी हॉल और मनपा संचालित स्कूलों में भी कोरोना टेस्ट शुरू करने का फ़ैसला किया है। दो दिन पहले ही गुजरात हाई कोर्ट ने सूरत प्रशासन को कहा था कि अहमदाबाद में बड़े हुए कोरोना के मामलो के नियंत्रण में आने के बाद सूरत में भी यह मॉडल अपनाना चाहिए था।

उसी की तर्ज़ पर सूरत में भी यह काम आगे बढ़ाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों में सूरत महानगर पालिका ने शहर में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है। फ़िलहाल सूरत में १०० से अधिक धन्वंतरी रथो में तथा महानगर पालिका के आठ सीएचसी और पीएचसी ही में कोरोना का टेस्ट किया जा रहा था। इसके अलावा महानगरपालिका ने सर्दी, खासी और बुखार वाले मरीज़ों को स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं जाना पड़े।

इसके लिए प्रधानमंत्री धन्वंतरी रथो एंटीजेन टेस्ट शुरू कर दिए थे। इसके बाद अब महानगर पालिका ने वेसू सिटी लाइट क्षेत्र में महानगरपालिका शिक्षण समिति संचालित स्कूलों में भी एंटीजेन पर शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि वराछा के सरदार वल्लभभाई पटेल कम्यूनिटी हाल के बाद यहाँ पर सीएचसी और पीएचसी मिलाकरकुल 12 स्थानों पर कोरोना की जाँच की जा रही है।

माना जा रहा है कि कई क्षेत्रों में लोगों को सर्दी खाँसी और बुखार की समस्या होने के बावजूद वह घर से नहीं निकल रहे थे लेकिन धन्वंतरी रथ के कारण लोग जाँच करवा रहे हैं। इसका भी असर पड़ रहा है। मनपा प्रशासन का दावा है कि बीते दिनों में कोरोना के केसों में कमी आई है।