आसाराम के आश्रम से मिली किशोरी की लाश


उत्तर प्रदेश के आसाराम के गोंडा आश्रम में एक कार के अंदर 13 साल की बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। किशोरी 3 दिन से अपने घर से लापता थी। आश्रम विमौर गांव में स्थित है। पुलिस ने पूरे आश्रम को सील कर दिया है।

आश्रम के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि कार यहां करीब आठ महीने से खड़ी थी। कार अचानक से दुर्गंध के साथ खुली तो उसमें बच्ची का शव मिला। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की और शव को हटाकर कार को सील कर दिया. पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे पर केमिकल लगाया गया है।


बच्ची के पिता 3 साल से लापता हैं। आज तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना जमीन के विवाद को लेकर बताई जा रही है। बच्ची की मां ने 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच कर रही है