कॉलेज की पढाई पूरी होने के बाद भी युवती का दोस्त उसे चार साल से परेशान कर रहा था। गत दिनों उसने युवती पर एसिड फेकने की धमकी दी। साथ ही शादी के लिए दबाव बनाने लगा। अंत में युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र वेडरोड में रहने वाले और मनपा कर्मी साल की बेटी 26 साल की बेटी मेनका 2012 में कॉलेज में पढ़ाई करती थी। तब सुमित ऊर्फ सन्नी जयेश पटेल से दोस्ती हो गई।
कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद मेनका ने दोस्ती तोड दी. लेकिन सुमित अभी भी उसके प्यार में दीवाना था, वह उससे शादी करना चाहता था। सुमित हर दिन मेनका का पीछा करता था और जहां भी नौकरी करने जाती थी वहां पीछे-पीछे पहुंच जाता था। जिसके चलते मेनका( बदला नाम)को कई बार नौकरी भी गंवानी पड़ी थी।
पिछले साल सितंबर में एक दिन मेनका नौकरी से घर पर जा रही थी, तब सुमित ने उसे रास्ते में रोका और उसके पिता तथा भाई को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही कहा कि तेरे चेहरे पर एसिड फेक कर चेहरा बिगाड़ दूंगा। तू किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। फिर भी मेनका ने शादी से इन्कार किया तब सुमित ने रास्ते में ही बाल खींचकर उसे नीचे गिरा दिया और तीन चार तमाचे मारे। इससे मेनका ड़र गई, पर फिर भी उसने शादी के लिए हा नहीं कही।
एक महीने पहले वह मेनका के घर गया और कहा कि मेरे घर पर बंदूक है उस बंदूक से मैं तुम्हारे घर की दीवारें रंग दूंगा। इसी तरह अलग अलग नंबर से सुमित ने धमकी भरे मैसेज भेज कर परेशान किया। इसके बाद सुमित की मां भी मेनका के घर गई और कहा कि मुझे तेरा जवाब चाहिए। इस तरह से बार-बार सुमित और उसकी माता द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद मेनका ने पुलिस स्टेशन में माता-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।