आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” पर होगा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव – 2021

सूरत,

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्धारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5145 वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाएगी | ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत दस सितम्बर, शुक्रवार को गणेश स्थापना से होगी एवं शनिवार 11 सितम्बर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत होगी | 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन सात अक्टूबर को होगा।


ट्रस्ट द्धारा इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव “आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम” की थीम पर मनाया जायेगा | जयंती पर आयोजित सभी कार्यक्रमों एवं आयोजनों में आजादी का जश्न मनाया जायेगा एवं इससे जुड़े तथ्यों के बारें में बताया जायेगा।


अग्रवाल विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि जयंती महोत्सव में मेघा हाउजी, अग्रवाल अचीवर्स, फेम ऑफ भारत, राम-राम आर्ट, ड्राइंग, ड्रामा, फिटनेस इवेंट, हमारी संसद सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्धारा किया जायेगा | जयंती महोत्सव में इस बार महिलाओं के लिए नये-नये अनेकों कार्यक्रम होंगे | आयोजन में भाग लेने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्धारा की गयी है, प्रतिभागी अग्रसेन भवन के अलावा ऑन-लाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

**** समितियों का हुआ गठन :- अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन हेतु ट्रस्ट द्धारा आयोजन समिति, कार्यक्रम व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार, स्वागत समिति समेत अनेकों समितियों का गठन किया गया है | इसके अलावा प्रत्येक कार्यक्रम के लिए संयोजक एवं सह-संयोजक भी बनाये गये हैं | जयंती महोत्सव की विभिन्न व्यवस्थाओं में ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा के तीन सौ से ज्यादा सदस्य सहयोगी बनेंगें |

**** मीटिंग में बांटी जवाबदारी :- इस वर्ष जयंती महोत्सव का आयोजन ट्रस्ट की कल्चर कमिटी की देख-रेख में किया जायेगा | इसके लिए कमिटी द्वारा एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन भी अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में की गयी एवं सभी कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय की गयी एवं सभी को जवाबदारी दी गयी | इस मौके पर ट्रस्ट के प्रमोद पोद्दार, प्रकाश मोर, राजीव गुप्ता, राहुल अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें |

पुरे विश्व के अग्रवाल परिवार बनेंगे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव – 2020 के साक्षी

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5144 वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाएगी | ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत छब्बीस सितम्बर, शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी।

कोरोना महामारी के चलते इस बार जयंती महोत्सव के सारे कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी दिशा निर्देशों के तहत किये जायेंगीं। सभी कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किये जायेंगे एवं कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण ट्रस्ट के सोशियल मीडिया पेज, यु-ट्यूब चैनल सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से किया जायेगा।

सभी कार्यक्रमों का रजिस्ट्रेशन से लेकर अंत तक की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी | इस बार का जयंती महोत्सव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होने से पुरे विश्व के अग्रवाल परिवार इसमें भाग ले सकते है तथा लाइव देखकर इसके साक्षी बनेंगे |

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया ने बताया की सत्रह अक्टुम्बर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन अठारह अक्टूम्बर को होगा। जयंती महोत्सव में मेगा हाउजी, अग्रवाल अचीवर्स, फिट युद्ध, मास्टर शेफ, डिबेट, सलाद डेकोरेशन, केबीसी, ढूंढों तो जाने, स्पाइस ऑफ़ लाइफ सहित अनेकों प्रतियोगिताओं एवं जयंती माल्यार्पण, चक्षुदाता परिवारों का सम्मान समारोह सहित अनेकों अन्य कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्धारा किया जायेगा। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

सभी तैयारियां पूरी – आयोजन के लिए ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके लिए अग्रसेन भवन में एक सेट बनाया गया है, जहाँ अनेकों प्रतियोगिताएं का फाइनल राउंड खेला जायेगा एवं वही से सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइन प्रसारण किया जायेगा । आयोजन के संयोजक अर्जुनदास अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, प्रकाश मोर एवं समिति द्वारा प्रतिदिन तैयारियों का जायजा लिया जाता है।

महामहिम राज्यपाल करेंगे शुरुआत – ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी डिजिटल माध्यम से करेंगे एवं साथ ही ट्रस्ट का मार्गदर्शन करेंगे। ज्ञात रहे की पिछले साल भी जयंती महोत्सव का शुभारम्भ महामहिम राज्यपल द्वारा ही किया गया था।