अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा फैम्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन पारिवारिक थीम पर किया गया।
शाम सात बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में आयोजित कार्यक्रम के फाइनल राउंड में कुल 42 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पारिवारिक टीम के हिसाब से खेली गयी एवं सभी प्रतियोगी अलग-अलग पारिवारिक थीम में तैयार होकर आए।
कार्यक्रम में लाइव ओर्केस्ट्रा की प्रस्तुति पर टीमों ने गाने गाये | देर रात तक चली प्रतियोगिता में विजेताओं को एवं सबसे बेहतरीन थीम वाली टीम कश्मीर की कली को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित कर पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्रकाश मोर, बालकिशन अग्रवाल सहित महिला शाखा की सुनीता कनोडिया, बबिता अग्रवाल एवं युवा शाखा के निशीथ बेड़िया, निखिल अग्रवाल, मयंक जिंदल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।