अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 -4 सितम्बर को एयरपोर्ट के सामने अग्र एक्जोटिका में होगी. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका गुजरातप्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत जी रहेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।युवा प्रदेश अध्यक्ष बसंत खैतान ने बताया कि बैठक मे पूरे भारत के हर राज्य से संगठन के कुल 200 लोगो का प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा।
कार्यक्रम में सबसे पहले उद्धघाटन सत्र उसके बाद द्वितीय सत्र में संगठन के कार्यों की रिपोर्ट पेश की जायेगी एवम तृतीय सत्र में संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी. उसके बाद सम्मान समारोह एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की 5144वीं जयंती शनिवार को मनाई जायेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया की इस मौके पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन प्रांगण में सुबह दस बजे महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा का माल्यार्पण ट्रस्ट के सदस्यों एवं ट्रस्ट की महिला एवं युवा शाखा के सदस्यों द्वारा किया जायेगा।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की पुरे वर्ष के दौरान अग्रवाल परिवार, जिन्होंने नेत्रदान किया है उनके परिवार का सम्मान ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया जायेगा एवं लोगो को नेत्र एवं अंगदान हेतु प्रेरित भी किया जायेगा।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में शुक्रवार को स्पाइस ऑफ लाइफ का आयोजन किया जायेगा, जिसमे सीनियर सिटिज़न अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे एवं शनिवार को कौन बनेगा चैंपियन (KBC) एवं रविवार को होम हंट एवं अग्रवाल अचीवर्स का आयोजन किया जायेगा।छब्बीस सितंबर से आयोजित जयंती महोत्सव का समापन भी रविवार को होगा |
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा क्राफ्टी क्राफ्ट (हैंगिंग लैम्प) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके दोपहर दो बजे से डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग में साठ से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में ट्रस्ट के सुभाष अग्रवाल, संजय सरावगी, विनय अग्रवाल, अर्जुनदास अग्रवाल आदि ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्जवल्लन करके की।
प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने अनेकों तरीकों से घर, बालकॉनी आदि में लटकाये जाने वाले लैम्प बनाये एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महिला शाखा की सुनीता कानोडिया, सुधा चौधरी, कविता अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, ज्योत्सना अग्रवाल, शकुन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेनजी की 5144 वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जाएगी | ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल एवं सचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की शुरुआत छब्बीस सितम्बर, शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी।
कोरोना महामारी के चलते इस बार जयंती महोत्सव के सारे कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी दिशा निर्देशों के तहत किये जायेंगीं। सभी कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किये जायेंगे एवं कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण ट्रस्ट के सोशियल मीडिया पेज, यु-ट्यूब चैनल सहित विभिन्न डिजिटल माध्यमों से किया जायेगा।
सभी कार्यक्रमों का रजिस्ट्रेशन से लेकर अंत तक की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी | इस बार का जयंती महोत्सव डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित होने से पुरे विश्व के अग्रवाल परिवार इसमें भाग ले सकते है तथा लाइव देखकर इसके साक्षी बनेंगे |
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया ने बताया की सत्रह अक्टुम्बर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई जाएगी एवं महोत्सव का समापन अठारह अक्टूम्बर को होगा। जयंती महोत्सव में मेगा हाउजी, अग्रवाल अचीवर्स, फिट युद्ध, मास्टर शेफ, डिबेट, सलाद डेकोरेशन, केबीसी, ढूंढों तो जाने, स्पाइस ऑफ़ लाइफ सहित अनेकों प्रतियोगिताओं एवं जयंती माल्यार्पण, चक्षुदाता परिवारों का सम्मान समारोह सहित अनेकों अन्य कार्यक्रमों का आयोजन अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा शाखा एवं महिला शाखा द्धारा किया जायेगा। सभी प्रतियोगिताओं में विजेता को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
सभी तैयारियां पूरी - आयोजन के लिए ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके लिए अग्रसेन भवन में एक सेट बनाया गया है, जहाँ अनेकों प्रतियोगिताएं का फाइनल राउंड खेला जायेगा एवं वही से सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइन प्रसारण किया जायेगा । आयोजन के संयोजक अर्जुनदास अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, प्रकाश मोर एवं समिति द्वारा प्रतिदिन तैयारियों का जायजा लिया जाता है।
महामहिम राज्यपाल करेंगे शुरुआत - ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी डिजिटल माध्यम से करेंगे एवं साथ ही ट्रस्ट का मार्गदर्शन करेंगे। ज्ञात रहे की पिछले साल भी जयंती महोत्सव का शुभारम्भ महामहिम राज्यपल द्वारा ही किया गया था।
अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट, वेसु, सुरत स्कूल के 9 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव वर्ष 2020-22 के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 276 मतदाताओं में से 184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अग्रवाल विद्या विहार,वेसु,सूरत स्थित स्कूल में मतदान सुबह 10 से 3 बजे तक रविवार 20.9.20 को हुआ।
चुनाव अधिकारी विनोद जी अग्रवाल ने सभी मतदाताओं व प्रत्याशियों का शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार-अभिनन्दन व्यक्त किया।
नीं प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया।
1.नरेंद्र जी जिंदल(Super scan)
2.नटवर जी अग्रवाल (टाटनवाला)
3.राकेश जी कंसल ( उद्यमी)
4.संजय जी जगनानी(CA)
5.शशि भूषण जी जैन(Sumatti dyeing)
6.श्याम जी अग्रवाल (फ़ागल वाला)
7.सुभाष जी बंसल(प्रमुख समाजसेवी)
8.सुभाष जी पाटोदिया
9.वसंत जी अग्रवाल (अड़ाजन)