महाराजा अग्रसेन भवन-श्यामकुंज हाल पर, ट्रस्ट की 33वी साधारण सभा दिनांक 09 जुलाई को आयोजित की गई। सभा में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह-सचिवश्री अनिल शोरेवाला, सह-कोषाध्यक्ष श्री शशीभूषण जैन, अग्रवाल एजुकेशन फाउन्डेशन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अग्रसेन हेल्थ & मेडिकल रिलीफ़ ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम गुप्ता, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षगण व युवा-महिला शाखा सहित, अन्य अग्रणी एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
सभा का शुभारम्भ, अध्यक्षश्री के स्वागत उद्बोधन जिसमें उन्होने अग्र समाज-सूरत की सामाजिक एकता एवं भाईचारा की प्रसंशा की। साथ ही आगे और समृद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त किया। तदुपरान्त सचिवश्री ने ट्रस्ट वार्षिक प्रगति रिपोर्ट-2022-23 की प्रस्तुति की।
भावी योजनाओ के तहत एक अत्याधुनिक एवं सभी सुविधाओं से युक्त महाराजा अग्रसेन हास्पिटल स्थापना एवं संचालन, भवन पंचवटी तथा श्यामकुंज हाल का रिनोवेशन, भवन बिल्डिंग पर अतिरिक्त सोलर पैनल लगाने इत्यादि प्रवृतियों के बारे में प्रकाश डाला।अंत में उपाध्यक्षश्री के धन्यवाद ज्ञापन तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभा, मंगलभाव सह-विसर्जित की गई।