अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की दिन दहाड़े हत्या

अहमदाबाद के सोला इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या लूट के इरादे से की होने की जानकारी सामने आ रही है। गुरूवार सबेरे हई इस इस घटना से अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों में चिंता फैल गई है। पुलिस का क़ाफ़िला घटनास्थल पर पहुँच गया है और मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जाँच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोला के हेबतपुरा रोड पर शांति पैलेस बंगलों में एक बुजुर्ग दंपति अशोकभाई करंददास पटेल (71) और ज्योत्सनाबेन अशोकभाई पटेल की गला काटकर हत्या कर दी गई। सबेरे अचानक उनके चौकीदार ने चिल्लाकर आसपास के लोंगो को बुलाया तब यह मामला सामने आया।

संदेह है कि हत्या किसी परिचित ने की है। फ़िलहाल यह जाँच का विषय है। लूट के लिए यह हत्या की गई होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अशोक भाई की लाश बेडरूम और ज्योत्स्ना बेन की लाश सीढ़ी पर से लहुलूहान हालत में मिली।

मृतक अशोकभाई पटेल वर्षों पहले प्लाईवुड व्यवसाय से जुड़े थे। हालांकि, पिछले कुछ सालों से बुजुर्ग पाटीदार दंपति सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं। बेटा हितार्थ पटेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है। और पिछले चार-पांच वर्षों से यह दुबई में स्थानांतरित हो गया है।


एक ओर राज्य सरकार बुजुर्गों की सुरक्षा प्रयास का दावा कर रही है वहीं इस तरह की घटनाओं ने बुजुर्गो के लिए चिंता का माहौल खड़ा कर दिया है।