लॉकडाउन के कारण कई व्यापार उद्योग बंद हो जाने से लोग उल्टे पुल्टे काम करने लगे है। कुछ दिन पहले ही दो कपड़ा दलाल पकड़े गए थे। एक ड्रग्स बेचने लगा था और एक शराब बेच रहा था। कपड़ा बाज़ार बंद होने के कारण वह इस काम में लग गए थे। इसी तरह से अहमदाबाद में जिन बंद होने से ट्रेनर ने चोरी शुरू कर दी, लेकिन पकड़ा गए।
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के बोपल इलाके में तीन लोगों ने रात के समय चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को ढूँढना शुरू किया। कुछ ही दिनों में सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जहां उनकी पहचान जशपाल सिंह, महेंद्रसिंह सरदार और गब्बरसिंह सरदार के तौर पर हुई। इस गैंग का मुख्य सूत्रधार जशपाल सिंह था।
तीनों आरोपियों की पूछताछ की तो पता चला की तीनों इसके पहले बोपल इलाके में जिम ट्रेनर के तौर पर नौकरी करते थे। लोकडाउन के दौरान जिम बंद हो गया था। जिसके चलते वह चोरी के रास्ते चढ़ गए। तीनों आरोपी रात के समय कई दिनों से बंद पड़े हो, ऐसे घरों पर धावा बोलते और लाखों की चोरी कर गायब हो जाते। पूछताछ में यह भी पता चला की आरोपियों में से दो आरोपी तो ससुर और दामाद है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए महेंद्रसिंह सरदार और गब्बरसिंह सरदार पहले भी चोरी के मामलों में पकड़े गए थे। पर जिम में ट्रेनर की नौकरी मिल जाने के कारण अपना धंधा बंद कर दिया था। पर लोकडाउन में जब फिर से जिम बंद हो गया तो उन्होंने फिर से अपना पुराना काम शुरू कर दिया।