शहर के सरखेज गांधीनगर हाईवे पर कल देर रात एक थार कार डंपर के पीछे जा घुसी. हादसा देखने के लिए खड़े लोगों को जगुआर कार चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सोला सिविल, असारवा सिविल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना में किसी ने अपना बेटा तो किसी ने अपना भाई खोया है. इसके अलावा वहां ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल और एक होम गार्ड जवान की भी मौत हो गई है. इन मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवक भी शामिल हैं. अस्पताल में मृतक के परिजनों के करुण क्रंदन और करुण क्रंदन से उदासी छा गयी है.
इस हादसे को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी अस्पताल पहुंचे. हर्ष सांघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक हफ्ते के अंदर होगी चार्जशीट हम इसे सबसे जरूरी केस मान रहे हैं। वहीं कुछ युवा अपना करियर बनाने के लिए अहमदाबाद में पढ़ाई करने आए थे और इस गंभीर हादसे में उनकी जान चली गई है. मृतक को देखने के लिए उसके परिजन रात दो बजे से सोला सिविल अस्पताल पहुंचे. एक के बाद एक शव नजर आने लगे और परिजन रोने लगे।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक युवकों में से तीन से चार युवक पीजी में रहते थे, वे पुल पर हादसा देखने गए थे और खुद हादसे का शिकार हो गए. एक बात यह भी सामने आई है कि वस्त्रापुर के पास एक पुलिस कांस्टेबल अपने दोस्त से बात कर रहा था और कुछ ही देर में उसके दोस्त को फोन आया कि हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है, जब वह बिना बताए वहां पहुंचा तो उसे कुछ देर बाद पता चला। कुछ मिनट पहले ही इस हादसे में उनके भाई की मौत हो गई है.
इन लोगों की एक दुर्घटना में मौत हो गई
धर्मेंद्र सिंह नरसंगभाई परमार (बी.डब्ल्यू.40, ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल)
नीलेश मोहनभाई खटीक (उम्र 38, होम गार्ड)
अमनभाई अमीरभाई कच्ची (बी.डब्ल्यू.25, निवास-सुरेंद्रनगर)
नीरवभाई रामानुज (उम्र 22, रामापीर के मंदिर, चंदलोडिया के पास रहते हैं)
रौनक राजेशभाई विहालपारा (उम्र 23, निवास-बोटाड)
अरमान अनिलभाई वाधवानिया (उम्र 21, निवासी- सुरेंद्रनगर)
अक्षर अनिलभाई पटेल (जी.डब्ल्यू.21, निवासी-बोटाड)
कुणाल नटुभाई कोडिया (उम्र 23, रेजीडेंसी- बोटाद)
एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी