नौकरी और छोकरी साथ में मिलेगी, इस लालच में गँवा दिए 42500 रूपए!


प्लेबॉय बनकर मज़ा करने के साथ पैसे कमाने के चक्कर में अहमदाबाद के युवक तो 42500 रूपए गँवाने पड़े। साइबर क्राइम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साबरकांठा के हिम्मतनगर का एक युवक आणंद में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहता है। वह छोटा मोटा काम कर गुजरात चलाता है। 2020 के जून महीने में एक दिन जब वह अख़बार पढ़ रहा था।

इसमें प्लेबॉय के तौर पर नौकरी के लिए 40000 मिलेंगे। साथ ही महिलाओं से संपर्क कर रंगीन बातें बताई गई थी। यह एडवर्टाइज पढकर युवक ने बताए गए नंबर पर फोन किया था। जिसमें बताया गया कि उसे 1000 की चार्ज लगेगा और बाद में युवक ने 1000 भर दिए। इसके पश्चात वहां से कोई रिप्लाई नहीं आया। तब युवक ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके कहा कि मैंने पैसे भर दिए हैं। आप मेरा फोन उठाइए और बताओ कि मुझे क्या करना है।


कुछ दिनों पश्चात अचानक युवक पर फोन पर फोन आया जिसमें कि उसे यह कहा गया कि उसका काम हो गया है और तुम्हें दूसरे किश्त के तौर पर पैसे गोल्ड कॉइन और अन्य स्कीम के लिए पेटीएम करने होंगे। इसके बाद युवक ने लालच में आकर टुकड़ा टुकड़ा कर 42500 रूपए भर दिए। रुपए भरने के बाद उसे बताया गया कि अहमदाबाद की सिटीलाइट क्षेत्र में उसे काव्या नाम की मैडम मिलेंगी। जिसके बाद वह युवक काव्या से मिलने के लिए सिटीलाइट गया। लेकिन उसे कोई मैडम नहीं मिली।

इसके बाद जब भी फोन करता था,तब ऑफर करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर बंद ही रहता था। जिससे कि ठगी का शिकार बने युवक ने अहमदाबाद ग्राम्य में इस घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है।पुलिस ने जाँच शुरू की है।