अहमदाबाद के गोमतीपुर क्षेत्र में एक अजीब बात हो गई।एक युवक ने जिस दोस्त की बीवी से रंगीन बातें करता था। भूल से उसी दोस्त को अपना मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए दे दिया और उसकी चोरी पकड़ा गई। बाद में जिसकी बीवी से वह रंगीन बातें करता था। उस दोस्त ने उसकी पिटाई कर दी।

घटना के सिलसिले में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। अहमदाबाद गोमतीपुर क्षेत्र में विशाल रहता है। विशाल की दोस्ती वहीं पर रहने वाले आकाश के साथ हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के घर पर आने जाने लगे।

इसके बाद विशाल की नजर आकाश की बीवी नेहा पर पड़ी। दोनों ने एक दूसरे के नंबर लेकर बातें शुरू कर दी। इसके बाद नेहा के कहने पर ही विशाल ने आकाश को ₹10000 भी उधार दिए थे। 2 अक्टूबर के रोज आकाश का मोबाइल खराब हो गया था। जिससे कि विशाल ने आकाश को अपना मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए दिया था।यह मोबाइल विशाल पहले इस्तेमाल करता था।

जब विशाल ने आकाश को मोबाइल दिया था उसमें गलती से विशाल और आकाश की पत्नी के बीच की रंगीन बातें भी रिकॉर्डिंग में रह गई थी। जो कि आकाश ने सुन ली। जिससे कि उनके बीच दोस्ती में दरार पड़ गई। इस दौरान आकाश की पत्नी ने विशाल को फोन कर कहा कि तुम्हारे पैसे आकर ले जाना। इसके बाद आकाश की पत्नी ने उसे कालिदास कंपाउंड के पास बुलाया था लेकिन जब विशाल कालिदास कंपाउंड पर पहुंचा तब उसे आकाश ने पकड़ कर कहा कि तू मेरी पत्नी से मोबाइल पर बातें करता है।

यह कह कर उसकी पिटाई कर दी इसके बाद अन्य लोगों ने भी उसकी पिटाई कर दी इतना ही नहीं उसे रूम भी खाली करने की धमकी दी इसके बाद नेहा भी पहुँची और नेहा ने भी विशाल की पीटाई की। घटना के बारे में गोमतीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। ( नाम बदले है)