191 यात्रियों को लेकर दुबई से उड़ान भरने के बाद भारत में केरला के कोझीकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का फ्लाइट शुक्रवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके कारण विमान के दो टुकडे हो गए। यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कालिकट के लिए आ रही थी।
इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई जबकि कई लोगों को चोट पहुंचने की जानकारी सामने आ रही है। घटना के समय एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की लाइट को जब लैंडिंग कर रही थी उस समय शाम के सात बज के चालीस मीनिट पर यह घटना हुई। वहां बारिश के कारण यह फ्लाइट रनवे थे फिसल जाने की जानकारी सामने आ रही है।
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार जिन यात्रियों को चोट पहुंची है उन सभी को नजदीकी हॉस्पिटल में दाखिल कराया जा चुका है।। बताया जा रहा है कि लैन्डिंग के समय हुई इस घटना के कारण विमान में बैठे सभी यात्रियों में भय का माहौल बन गया।
जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट ओथोरिटी और पुलिस की टीम सहित अस्पताल की टीम पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया। हालाकि फ्लाइट में इस दौरान आग नहीं लगी यह राहत की बात रही। घटना के समय एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही हैं।
घटना की जानकारी जैसे फैलते गई वैसे फ्लााइट से आने वाले लोगों के परीचित एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे।