सूरत एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में पक्षिओं की संख्या अधिक होने के कारण कई बार विमानों को बर्डहिट की आशंका रहती है। इस आशंका को दूर करने के लिए सूरत एयरपोर्ट पर 10 किलोमीटिर के दायरे तक 11 फरवरी से इन्स्पेक्शन करने का फैसला किया गया है।

इस बारे में कोईम्बतूर की सलीम अली सेन्टर फोर ओर्निथोलोजी एन्ड नेचुरल हिस्ट्री के प्रिन्सिपल साइन्टिस्ट डॉ.पी प्रमोद की टीम सुरत आई है। इस इन्सपेक्शन में मनपा की टीम भी जुडेगी। बताया जा रहा है कि सूरत एयरपोर्ट पर अब तक 60 से अधिक बर्ड हिट की घटना बन चुकी है।


एरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ.पी प्रमोद की टीम कोइम्बतूर से सूरत पहुंच चुकी है। एरपोर्ट पर आयोजित मीटिंग में पुलिस, एसएमसी, तथा एयरपोर्ट ओथोरिटी के अधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग में अलग-अलग एयरपोर्ट पर होने वाली बर्डहिट की घटनाओं के बारे में चर्चा की गई।

साथ ही बर्ड हिट की घटनाओं पर अंकुश कैसे लगाया जाए इस पर भी चर्चा की गई और इस पर कमिटि बनाई गई। इस कमिटी में डॉ. पी प्रमोद, पालिका के अधिकारी तथा एयरपोर्ट ओथोरिटी के सदस्य शामिल है। यह कमिटी एयरपोर्ट पर चारो ओर कौन से पक्षी 10 किलोमीटर के दायरे में आते है इसका अध्यन कर रिपोर्ट करेगी। इसके बाद आगे के प्रयास किए जाएंगे।