देर रात सूरत पुलिस कमिश्नर की बदली, जानिए नए पुलिस कमिश्नर को!


राज्य के डीजीपी के तौर पर आशीष भाटिया ने पद संभालने के बाद पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुए हैं। शनिवार की देर रात कई आईपीएस अधिकारियों की बदली के आदेश जारी किए गए। इसमें सूरत के पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रह्मभट्ट की बड़ौदा के पुलिस कमिश्नर के तौर पर बदली की गई।

जबकि अहमदाबाद के स्पेशल कमिश्नर क्राइम ब्रांच के अजय तोमर को सूरत का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा कुल 58 आईपीएस अधिकारियों सहित 74 पुलिस अधिकारियों की बदली की गई है। जिसमें कि महीसागर के एसपी उषा राडा को सूरत ग्रामीण के एसपी के तौर पर तबादला किया गया है।

इसके अलावा नडियाद में एआरपीएफ के एसपीएस जसू भाई देसाई को सूरत ब्रांच के डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। हेड क्वार्टर के एस वी परमार को सूरत रेंज-1 दिया गया है। बड़ौदा के सरोज कुमारी को हेड क्वार्टर में भेजा गया है।


सूरत रेंज टू के बी आर पांडोर का तबादला जूनागढ़ पुलिस ट्रेनिंग में किया गया है। रेंज -1 के ज्वाइंट कमिश्नर मूलियान को सूरत में ट्रांसफर कर रेंज-2 के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के तौर पर रखा गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र ब्रम्हभट् 10 महीने तक सूरत में रहे। वह 3/10/ 2019 में सूरत कमिश्नर के तौर पर आए थे।

अजय तोमर 2005 में पुलिस चंद्रक और 2014 में राष्ट्रपति चंद्रक हासिल कर चुके हैं। अजय तोमर 1989 के बैच के अधिकारी हैं। वह हरियाणा के है। उन्होंने गांधी नगर,भावनगर,जामनगर,राजकोट सहित गुजरात के कई जिलों में ड्यूटी की है।