अलर्ट: गुजरात और महाराष्ट्र में तेज तूफ़ान के साथ हो सकती है बारिश


पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में फोन तूफान ने बर्बादी करने के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर निसर्ग तूफान का संकट मंडराने लगा है। यह तूफान 3 जून की शाम अथवा रात को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आ सकता है।

बताया जा रहा है कि पहले की अपेक्षा से तूफान थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। तूफान के कारण गुजरात के कई जिलों में 3 से 5 जून तक भारी हवा और खूब बरसात हो सकती है।


मौसम विभाग का कहना है कि पूर्व मध्य और उससे तलाक में दक्षिण पूर्व समुद्र में डिप्रेशन के कारण तेज़ी से तूफान आगे बढ़ रहा है। इसके पहले प्रि-मानसून और तूफान के कारण गुजरात के कुछ ज़िलों में बरसात हुई। कुछ दिनों पहले ही एम्फान तूफान ने भारत के पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बहुत नुकसान फैलाया।

इसके बाद अब निसर्ग तूफान के चलते पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में निसर्ग तूफान का असर दक्षिण गुजरात क्षेत्र में ज्यादा रह सकता है। गुजरात के बड़ौदा, भरूच, सूरत और दमन दादरा नगर हवेली में हवा की रफ्तार प्रति घंटे 40 रहने की आशंका बताई जा रही है।


आगामी 3 दिनों में गुजरात के कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात की संभावना है। राज्य सरकार ने इस तूफान को के चलते एनडीआरएफ की टीमों को कई जिलों में भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि दक्षिण गुजरात में सूरत, वलसाड, और भरूच में दो दिनों के दौरान 100 किलोमीटर की गति से तूफान और इसी दौरान बारिश की आशंका है। इन दिनों गुजरात सरकार ने मछुआरों को बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है। दक्षिण गुजरात के सूरत,नवसारी, वलसाड और भरूच को अलर्ट किया है।

दूसरी ओर तूफान के चलते संभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की कई टीमें पहुंच गई हैं। दक्षिण गुजरात में वलसाड सूरत, भरूच, नवसारी के साथ सौराष्ट्र, भावनगर,अमरेली जिला में लोगों को 3 से 5 जून के दौरान बिना जरूरी काम से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है।
सरकार ने एहतियात के तौर पर निचले क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। दूसरी ओर केंद्र सरकार भी गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले इस तूफान को देखते हुए सरकारों से बात की है तैयारी पर चर्चा की है।

प्रशासन अपनी ओर से हरसंभव तैयारी में जुट गया है इस सिलसिले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मीटिंग कर संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए होने वाली तैयारी पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा भी की।