यूपी एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड ने रविवार को लखनऊ में काकोरी (Kakori) से अलकायदा के दो आतंकवादियो को गिरफ्तार किया है.आतंकियों के कब्जे से विस्फोटक भी मिला है. जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना से भी सम्बंध की आशंका हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर युपी पुलिस और एटीएस की टीम ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर मे ऑपरेशन शुरू किया है।एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है. घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है..इसी मकान में मोटर गैराज है जहां से दो जिन्दा प्रेशर कुकर बम बरामद हुए हैं.बम बनाने की 6 से 7 किलो सामग्री भी ज़ब्त की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूपी ATS ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. इसके आधार पर रविवार सुबह फिर ATS ने दुबग्गा में सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के घर पर छापा मार शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. इसके बाद ATS वसीम नाम के युवक गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है. बताया गया कि उसने पांच मकान किराए पर दिया है।