पत्नी की हत्या कर पति ने आत्महत्या की


भरूच जिला के अंकलेश्वर में एक बहुत ही दुखद घटना बनी है। कागदीवाड क्षेत्र में एक घर में से पत्नी की हत्या की हुई और पति की आत्महत्या की हुई लाश मिली। घटना की जानकारी आसपास में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार भरूच के अंकलेश्वर में कागदीवाड में रहने वाले हलीबुल रहेमान कागजी का निकाह यहीं रहने वाली शाहीन के साथ हुआ था। इन्हें चार बच्चे हैं। इनके बीच तनाव की कोई जानकारी सामने नही आ रही लेकिन अचानक इस तरह से हत्या और आत्महत्या की जानकारी आने से सभी परेशान है।

पुलिस को आशंका है कि हबीबुल रहमान कागजी ने पहले पत्नी की हत्या की और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली हो। उनके इस कदम से चार बच्चों से माता-पिता की छाया हट गई। पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। हालाँकि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया यह अभी नहीं जाना जा सका है।