क्वारंटाइन में नहीं रहने वालों पर हो गई एफ़आइआर

सूरत महानगर पालिका ने शहर में कोरोना की गंभीरता को समझते हुए जो लोग हम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे है। उनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

सूरत महानगर पालिका कमिश्नर बंछा निधि पाणी ने शनिवार की शाम को ही लोगों को स्पष्ट कर दिया था कि जिन लोगों को 14 दिनक्वारंटाइन में या आइसोलेट रहने को कहा है। उन्हें अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा। यदि कोई जबरदस्ती क्वारंटाइन से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ f.i.r. होगी।

इसके अलावा कमिश्नर ने जो लोग कोरोना पॉजिटिव है उनसे बार-बार अपने शरीर का ऑक्सीजन लेवल देखते रहने की भी अपील की थी। इस बीच शनिवार को वराछा बी जोन में कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार को होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया था लेकिन सूरत महानगर पालिका के अधिकारी जब उनके घर पर पहुंचे तो वह घर पर हाजिर नहीं थे और अपने गांव चले गए थे।

इससे उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का भंग किया है। जिसके चलते उनके खिलाफ एपिडेमिक डिसिज एक्ट के तहत कार्यवाही करने की नोटिस दी गई है। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है। महानगरपालिका अब से जो लोग हम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्ती से पेश आएगी।

मनपा कमिश्नर ने इसके अलावा शहर के कई क्षेत्रों को भी हॉटस्पॉट समझाते हुए लोगों को सावधान रहने की अपील की है। इसके अलावा मनपा कमिश्नर ने लोगों से सोशल डिस्टैंस का पालन करने की अपील की है।

सूरत में शनिवार को सेन्ट्रल जोन में रविवार को 17, वराछा जोन-ए में 21, वराछा जोन-बी में 15, रांदेर जोन में 43, कतारगाम जोन में 23, लिंबायत जोन में 15, उधना जोन में 13, अठवा जोन में 34 मरीज दर्ज हुए। मनपा कमिश्नर ने शहर ने अठवा और रांदेर जोन सहित कई क्षेत्रों में तेज़ी से कोरोना बढ़ने की बात कही।