एपीएमसी मार्केट बंद , शाकभाजी की सप्लाई को लेकर संशय

सूरत
सूरत शहर में शाकभाजी की आपूर्ति करने वाली नई सरदार मार्केट के मार्केट से प्रचलित सूरत की एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी मार्केटिंग कमेटी में शनिवार को बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाने और धमाल हो जाने के कारण ज़िला कलक्टर ने एपीएमसी मार्केट को अनिश्चितकालीन बंद करने का आदेश दिया है। इस कारण शहर में शाक सब्ज़ी की आपूर्ति कैसे होगी यह संशय हो रहा है।बताया जा रहा है कि14 अप्रैल तक एपीएमसी बंद रहेगा


मिली जानकारी के अनुसार लोकडाउन के दौरान लोग इकट्ठा नहीं हो और कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसलिए ज़िला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और ज़िला सहकारी रजिस्ट्रार की ओर से एपीएमसी मार्केट में किसानों का समय और व्यापारियों का समय अलग किया गया था।ज़िला कलक्टर के आदेश के बाद वाहन चालक, व्यापारियों तथा रिटेलर्स को कुल पाँच हज़ार पास जारी किए गए थे, लेकिन शनिवार की शाम को अन्य मार्केट में सब्ज़ी बेचने वाले, छूटक विक्रेता तथा टैम्पोचालक सहित कुल तीन हज़ार से अधिक लोग शाक सब्ज़ी लेने आ गए। इस कारण वहाँ अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया था। कुछ लोगों ने वहाँ तोड़फोड़ भी मचा दी थी।

एपीएमसी मार्केट के वाइस चेयरमैन संदीप देसाई तथा डायरेक्ट मोहन भाटिया ने फ़ोन कर पुलिस को बुलाया तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल कई लोग व्यापारियों और रिटेलर्स को जिस तरह पास दिए गए हैं वैसे पास की माँग कर रहे थे और नहीं मिलने पर नाराज़ हो गए थे।

एपीएमसी के वाइस प्रेसिडेंट संदीप देसाई ने कहा कि प्रशासन की ओर से बंद का आदेश है उसके अनुसार हम बंद कर देंगे। हालाँकि बंद कब तक रहेगा इसे लेकर उन्होंने कुछ नही बताया। देसाई ने कहा कि सरकारी प्रशासन जब खुलने का आदेश देगा तब खुलेगा।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण शहर में लोगों को बिन ज़रूरी बाहर निकलने से मना किया गया है ।ऐसे में APMCमार्केट में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा हो जाने से नियम का उल्लघंन हुआ है,और साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सरकार जो प्रयास कर रही है उस प्रयास को भी ठेस पहुँची है ।इन सब मामलों को देखते हुए प्रशासन ने APMC मार्केट पर रोक लगा दी है।