बोलो, इस बार आम का दाम भी पूछने वाला कोई नहीं

तूफान ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में आम के बागों को भारी नुकसान पहुंचाया है। लोग मान रहे हैं कि कि तूफान के बाद बिकने वाले ज़्यादातर आम पेड़ों पर गिरे हैं। इसका आम के व्यापार पर असर पड़ा है।

सूरत एपीएमसी में गिर-तलाला और नवसारी, वलसाड से केसर आमों की कीमत 1,200 रुपये से 1,300 रुपये थी, जो कि घटकर 800-900 हो गई है। बाजार में आमों के ढेर लगे हैं। सूरत एपीएमसी के निदेशक बाबूभाई शेख ने कहा कि बाजार में बिकने वाले आम खराब आम नहीं हैं। तूफान के कारण टूटे हुए आम नहीं है। बारिश और आंधी के कारण बड़े पैमाने पर पेड से आम गिर गए हैं।

इन आमों को अचार बनाने के लिए खरीदा उद्योगों ने ख़रीद लिया है। सुरती के लोगों में यह मान्यता है कि बारिश के बाद गिर पड़े आम सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। इसलिए आंधी और बारिश के कारण गिरे हुए आम नहीं खरीदे जाते हैं।यह मान्यता आम के व्यापार को प्रभावित कर रही है। दूसरा मुख्य कारण कोरोना में संक्रमण है। जिन घरों में बुजुर्ग है उन घरों में आम की खरीद में गिरावट आई है।


ग्वार, भिंडी, बैंगन, के दाम बढ़े, टमाटर, मिर्च, अदरक और नींबू के दाम गिरे

सूरत एपीएमसी में नई सब्ज़ियों की आमदनी बढ़ने से टमाटर, मिर्च, अदरक और नींबू के दाम लगातार गिर रहे हैं।सूरत में उन दिनों नींबू का खुदरा भाव 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो हो गया था।गर्मी और कोरोना की दूसरी लहर ने नींबू की खपत बढी थी।एपीएमसी में अब 20 किलो नींबू की कीमत 600 रुपये से 800 रुपये बताई गई। तूफान के कारण ग्वार, भिंडी बैंगन के दाम बढ़ गए हैं। एपीएमसी के निदेशक बाबू शेख ने कहा कि 20 किलो बैंगन की कीमत 29 अप्रैल को 80 रुपये से 100 रुपये और 29 मई को 400 रुपये से 500 रुपये थी।


इन सब्जियों के दाम बढ़े
सब्जियां 29 अप्रैल मूल्य 29 मई मूल्य
ग्वार 460-480 900-1000
ओट्स 300-350 500-550
गिलोदा 200-260 500-600
सरगावो 300-340 500-560
बैंगन 80-100 400-500

इन सब्जियों के दाम गिरे
सब्जियां 29 अप्रैल मूल्य 29 मई मूल्य
टमाटर 301-341 221-281
मिर्च 500-550 300-360
अदरक 300-340 260-320
नींबू 1000-1200 600-800

10 दिन की सब्जी रख लो! सरदार मार्केट 9 से 14 मई तक बंद रहेगा!


सूरत
शहर में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन को चिंतित कर दिया है। शहर के मुख्य सब्जी बाजार सरदार मार्केट में भी कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए सतर्कता के तौर पर  प्रशासन ने एपीएमसी को 9 मई से 14 मई तक बंद करने का फैसला किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर में वर्तमान स्थिति में कोरोना के 673 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से सबसे अधिक संख्या लिंबायत क्षेत्र में पाई गई है। इसके बाद सेन्ट्रल जोन  उधना क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में केस मिले है।

कई क्षेत्रों में सब्जी विक्रेताओ के कारण कोरोना संक्रमण अधिक लोगों में फैलने के कारण सूरत महानगर पालिका द्वारा शहर भर के सब्जी विक्रेताओं का एक सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है।  जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए सूरत महानगर पालिका ने एपीएमसी को 9 से 14 मई तक बंद करने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कहा कि लिंबायत के साथ-साथ वराछा क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में एक या दो दिन में सब्जी और किराने की दुकानें बंद हो सकती हैं। इसलिए लोगों से 10 दिनों के लिए आवश्यक वस्तुओं को स्टोर करने की अपील की।

जिन क्षेत्र में 10 से अधिक कोरोना मरीज वहां पर किराना और शाकभाजी की दुकानें होगी बंद

सूरत महानगरपालिका ने शहर में कोरोना के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुए मनपा ने जिन क्षेत्रों में बीते 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं वहां पर किराना और शाकभाजी की दुकाने बंद कराने के संकेत दिए हैं। इसलिए लोगों से एक-दो दिन में लोगों से जरूरत की चीजें खरीद लेने का आग्रह किया है।
सूरत के मनपा कमिशनर बंछानिधि पानी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज ज्यादा है वहां पर शाकभाजी, मे़डिकल स्टोर और डेरी तथा किराना विक्रेताओं की जांच की गई थी, जिनमें से अब तक 16 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इनमें से चार लोग डेरी से जुड़ें है। एक भी दवाई विक्रेता नहीं है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में कोरोना तेजी से आगे बढ रहा है।

लिंबायत क्षेत्र की बात करते हुए उन्होनें कहा कि बुधवार को भी लिंबायत से 18 मामले सामने आए। कमिश्नर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है वहां पर लोग एक दो दिन मेंअपने लिए आवश्यक किराना और शाकभाजी ले ले क्योंकि वहां पर इन दुकानों को बंद कराया जाएगा। जो दुकानदार बात नहीं मानेगा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

सूरत में एक क्लिक पर घर बैठे मिलती है सब्ज़ी

लॉकडाउन में सूरत की APMC मार्केट को एक ही दिन में छ सौ ऑर्डर मिले
सूरत
लॉकडाउन के कारण शहरीजनों का बाहर आना जाना बंद हो गया है। ऐसे में बाहर निकलने से बचने के लिए और पुलिस के साथ बात -विवाद न हो इसके लिए लोगों ने ऑनलाइन ख़रीद को विकल्प को अपनाया है ।सूरत के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी को एक ही दिन में फल और साग भाजी के छः सौ ऑर्डर मिले हैं
बताया जा रहा है कि शहर के सभी क्षेत्रों से लोगों ने फलों और साग भाजी के लिए ऑर्डर बुक कराए। धीमे धीमे लोगों में ऑनलाइन ख़रीदी के लिए जागृति आ रही है इसके चलते भी ख़रीदी बढ़ी है ।APMC के प्रमुख रमन जानी और वाइस प्रमुख संदीप देसाई का कहना है कि लोगों को समय पर और अच्छे से डिलीवरी मिलें ये हमारा प्रयास रहता है ।यदि लोग एक साथ मिलकर पूरी सोसायटी का ऑर्डर देंगे तो यह हमारे लिए सुविधा रहेगी ।उन्होंने बताया कि सूरत और तापी ज़िले में से प्रथम तीन दिनों में चार लाख रूपए के १३०० ऑर्डर मिले हैं। अभी लॉकडाउन में १९ दिन और हैं तब हमारा प्रयास और बेहतर सेवा देने का है।