कोरोना के कारण देशभर में बढ़ते केसों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल को कल से बुखार और गले में खराश हो गई है। परिस्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाने की संभावना है।
सतर्कता को देखते हुए कल दोपहर से केजरीवाल के साथ आयोजित सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई। फिलहाल सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की।सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।
मुख्यमंत्री की तबियत बिगडनें के कारण प्रशासन के लोगों में भी चिंता का माहौल है। िफलहाल तो केजरीवाल के टेस्ट और परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना मरीजो को लेकर कल हीदिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा।
दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा। दिल्ली में बढ रहे कोरोना के मामलों ने दिल्ली सरकार की नींद हराम कर दी है। प्रशासन इससे राहत पाने के लिए हर कदम उठा रहा है। इसी के तहत दिल्ली की अस्पताल में सिर्फ़ दिल्ली के मरीज़ों का अस्पताल का फ़ैसला किया गया है।
सरकार को डॉक्टर महेश वर्मा कमेटी ने ये सुझाव दिया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार की मानें तो उन्होंने दिल्ली वालों से उनकी राय भी ली थी, और दिल्ली वालों की राय पर केजरीवाल सरकार ने मान लिया। बताया जा रहा है कि केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कल होगा ।