सूरत के सभी क्षेत्रों में कोरोना के मरीजो की संख्या में कमी आ गई है, लेकिन अठवा जोन में कोरोना के मरीजों की संख्या अभी भी बढती जा रही है। मनपा की ओर से कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन अठवा जोन में मरीज अभी भी बढते जा रहे है।
शूरू में लिंबायत और बाद में कतारगम में तेजी से कोरोना के मरीज बढ रहे थे। इसके बाद अब अठवा और रांदेर में तेजी से केस बढ़ रहे हैं।कल अठवा में 45 मरीजों के बाद आज 54 नए केस दर्ज हुए।
यह दोनो क्षेत्र कोरोना के हॉट स्पॉट के तौर पर उभर कर सामने आ रहे हैं। मनपा ने कोरोना के केसो को कम करने के लिए अब कई कम्यूनिटी हॉल और सरकारी स्कूलों में भी जांच की जा रही है। शहर के कई क्षेत्रों में बढ रहे कोरोना के मरीजो को देखते हुए मनपा ने कई स्थान पर लोगों को क्वारंटाइन कर दिया। गुरूवार को सूरत पुलिस कमिश्नर सहित आला अधिकारियों ने क्ल्स्टर क्षेत्रों की विज़िट भी की थी।
सूरत में शनिवार को सेन्ट्रल जोन में 14, वराछा जोन ए में 19, वराछा जोन बी में 16, रांदेर जोन में 26, कतारगाम जोन में 16, लिंबायत जोन में 11, उधना जोन में 26 तथा अठवा जोन में 54 मरीज दर्ज हुए। सूरत शहर और डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो शनिवार को कोरोना के 226 मरीज दर्ज हुए है। इसमें सूरत सिटी के 182 और डिस्ट्रिक्ट के 44 है। इसके अलावा 10 लोगों की मौत हो गई।
आज तक सूरत सिटी में कुल 12527, डिस्ट्रिक्ट में 3061 मिलाकर 15588 केस दर्ज हुए हैं। कुल मृत्यु की बात करें तो सिटी में 540 डिस्ट्रिक्ट में 138 मिलाकर कुल 678 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 9302 सिटी में और डिस्ट्रिक्ट में 2407 मिलाकर कुल 11709 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
डिस्ट्रिक्ट में भी कोरोना की हालत गंभीर होते जा रही है। शनिवार को डिस्ट्रिक्ट में चौर्यासी में 9, ओलपाड में 4, पलसाणा में 4, बारडोली में 6, महुवा में 2, मांडवी मे 1, मांगरोल में 12 उमरपाडा में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ।