नाना वराछा में सीटबैल्ट नहीं पहनने वाले कार चालक को जब पुलिस ने दंड भरने के लिए कहा तो कार चालक ने रसीद बुक फाड़ दी। इतना ही नहीं कार चालक की पत्नी ने दो पुलिस कर्मचारियों की चप्पल से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस बारे में शिकायत दर्ज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार नाना वराछा में ट्रैफिक पॉइंट पर ड्यूटी निभा रहे एएसआई राकेश भगवान और कॉन्स्टेबल शशिकांत ने एक कार चालक को स्वीफ्ट नहीं पहनने के कारण कार को रोका था। कारचालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम विपुल और कामरेज का निवासी होने की जानकारी दी।
इसके बाद कॉन्स्टेबल ने सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण विपुल को दंड कर हस्ताक्षर करने के लिए रसदी बुक दी थी लेकिन, विपुल ने पढा नहीं सके ऐसे अक्षरों में सिग्नेचर किया था और रसीद बुक फाड़कर फेंक दिया। इसी दौरान कार में बैठी वुपुल की पत्नी बाहर निकली और उसने कॉन्स्टेबल शशिकांत के पास जाकर चप्पल निकाल कर उसे मारना शुरू कर दिया। इस दौरान छुड़ाने के लिए बीच में पड़े राकेश भगवान को भी मारने लगी।
इस पर उपस्थित अन्य पुलिसकर्मी दौड़े आए और उन्होंने पुलिस कंट्रोल को जानकारी दी। वहां पहुंचे पुलिस के स्टाफ ने पति-पत्नी दोनों को पुलिस अधिकारियों की कार्यवाही में विक्षेप के आरोप में दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पति का नाम विपुल और पत्नी का नाम वैशाली बाघाणी है