पिछले दिनों हिट एंड रन मामले में आरोपी अतुल बेकरी के संचालक अतुल वेकरिया को गिरफ्तार कर लाजपोर जेल भेज दिया गया। कुछ दिनों पहले नवसारी की ओर से अपनी फोर व्हीलर में आते समय अतुल वेकरिया ने समय अपनी फोर व्हीलर गाडी से यूनिवर्सिटी रोड पर एक युवती की टू व्हीलर को धक्का मार दिया था जिससे कि उर्वशी चौधरी नाम की 28 साल की युवती की मौत हो गई थी। इस मामले में कुछ दिनों तक अतुल वेकरिया पुलिस की पकड़ से दूर थे। इसके बाद खुद ही उपस्थित हो गए थे।

इसके बाद पुलिस ने उनके कोरोना संक्रमण करवाया था जो कि पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल किए गए थे। उनका क्वारंटाइन पीरियड बीत जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि घटना के दिन वेसु के शिखर रेजिडेंसत् में रहने वाले अतुल वेकरिया शराब के नशे में धुत थे और उन्होंने एक साथ तीन गाड़ियों को चपेट में ले लिया था जिसमें की यूनिवर्सिटी में नौकरी करने वाली उर्वशी चौधरी नाम की 28 साल की युवती की मौत हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और सामान्य धाराएं लगाने के कारण जमानत भी मिल गई थी लेकिन बाद में पुलिस में जांच में अतुल वेकरिया के शराब पिए होने और सदोष मानवहत्या की धाराएं भी लगाई थी जिससे कि उनकी जमानत रद्द कर दी गई थी।