कुदरत के भी खेल निराले हैं। किसी को गोरा तो किसी को सावला, किसी को लंबा तो किसी को ठिगना, किसी को मोटा तो किसी को पतला बनाकर कुदरत इस दुनिया में भेजा है। सभी अपनी अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार जीवन यापन करते हैं। ऐसे में ही कम ऊंचाई के कारण कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह वास्तविकता बयान करती एक घटना उत्तर प्रदेश के जिले में घटी है जिसमें कि कैराना में रहने वाले अजीम मंसूरी ने पुलिस स्टेशन में ऐसी बात कही जिसे सुनकर पुलिस को भी समझ नहीं पड़ रहा था कि इस युवक का क्या इलाज किया जाए? अजीम ने पुलिस अधिकारी को कहा कि मेरी लंबाई सिर्फ 3 फीट की होने से मेरी शादी नहीं हो रही है मुझे शादी करनी है मेरे लिए लड़की ढूंढ दो।
उत्तर प्रदेश के कैराना में पुलिस स्टेशन में बीते दिनों ऐसी घटना हुई जिसे की सुनकर आपको शायद हंसना आ जाए लेकिन इस युवक की व्यथा भी समझने की जरूरत है। कुछ दिनों पहले पुलिस स्टेशन में कोस्मेटिक दुकान चलाने वाला 26 साल का युवक आया था इस युवक का नाम कैराना अजीम मंसूरी है।
उसने कहा कि वह 26 साल का हो गया है लेकिन उसकी लंबाई 3 फिट की है। इसलिए उसे देखकर लड़की वाले इन्कार कर देते हैं वह अकेले पन के कारण रात को सो नहीं पाता, वह परेशान हो गया है। युवक ने कहा कि मेरी शादी करा दो।पुलिस अधिकारी को यह
भी कहा कि पुलिस पब्लिक सर्वेंट है और पब्लिक सर्वेंट होने के नाते पुलिस को उसकी मदद करनी चाहिए। उसने बताया कि वह सामान्य युवकों जितना ही कमाई करता है लेकिन, लंबाई कम होने के कारण शादी नहीं हो पा रही। युवक का कहना था कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी मिला था और उनसे भी गुहार लगाई थी।