उत्तरप्रदेश के बहराइच मे जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर होने और एक मासूम की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई को राखी बांधने अपने मायके आई बहन का बेटा चाय पीने से खत्म हो गया है। पुलिस को परिवार की बड़ी बहु पर शक है। बताया जा रहा है कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसलिए माइके चले जाती थी। बहुत दबाव करने पर आती थी। वह कल ही ससुराल सात महीने बाद आई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बहराइच के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मछियाही गांव निवासी पंचराम जायसवाल (55) पुत्र रामपाल के घर की है। रक्षाबंधन पर्व होने के कारण मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था। रक्षाबंधन के दिन बहू बिट्टू भी सात महीने बाद माइके से आई थी। चर्चा है कि सोमवार को सबेरे चाय के समय बिट्टू ने चाय बनाई और उसमें कोई विषैला पदार्थ डाल दिया।
सब ने चाय पी और चाय पीने के बाद पंचराम, जितेंद्र, सृष्टि, शिवांशी व रुद्रांश तो उलटी और दस्त शुरू हो गई। सभी को इलाज के लिए होस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां पर दो वर्षीय रुद्रांश की इलाज के दौरान मौत हो गई। रुद्रांश अपने मामा के घर रक्षाबंधन के दिन आया था। बताया जा रहा है कि पति से नाराज विवाहिता ने चाय में आज सुबह जहर मिलाकर सबको पिला दिया. परिजनों के मुताबिक बड़ा भाई पूरन मंद बुद्धि का है और उसकी पत्नी विक्की उसके साथ रहने को लेकर तैयार नहीं है।