यदि आप बैंक के अकाउंट में बड़ी राशि है तो एक बार आप अपने बैंक अकाउंट के सुरक्षा को फिर से मजबूत करवा लें। क्योंकि जो खबर आपको हम बताने जा रहे हैं वह सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा। सूरत शहर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक जोकि मनपा में भी कॉन्ट्रैक्ट का काम करते हैं।
उनकी कंपनी के बैंक के अकाउंट को किसी हैकर ने नेट बैंकिंग के माध्यम से हैक कर 1. 72 करोड रुपए अकाउंट से ट्रांसफर कर लिए। घटना को इस तरह अंजाम दिया गया है कि हैकर्स ने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को भी बदल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पालनपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रियंक पटेल यूनिक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बीते 6 साल से अकाउंटेंट के तौर पर काम करते हैं। कंपनी का करंट और क्रेडिट अकाउंट भटार क्षेत्र की क्षेत्र की ब्रांच में है। जिसका पासवर्ड और मोबाइल नंबर आदि प्रियंक के पास ही है। गत दिनों जब उन्होंने बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग से अपना अकाउंट खोला तो अकाउंट नहीं खुला और दोनों ही गलत बता रहा था।
यह देखकर प्रियंक दंग रह गया। इस बारे में बैंक मैनेजर से शिकायत की मैंनेजर ने बताया बैंक अकाउंट से जो नंबर अटैच है वह बंद है और उनके अकाउंट से 10 अलग-अलग व्यक्तियों के खाते मे 19 ट्रान्जेक्शन कर 1.71 करोड रुपए ट्रांसफर कर दिए गए है। वह ऑफिस पहुंचा ओर मालिक को जानकारी दी।इस बार में साइबर क्राइम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
विमान से चोरी करने आता था यह चोर
दिल्ली में चोर ने एक लग्जरी कार की चोरी के मामले में एक चोर को पकड़ा है पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो जानकारी दी है।यह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई है।क्योंकि आरोपी ने बताया कि उनके साथ दो आरोपी और भी हैं।जिनमें की एक मणिपुर का निवासी है और उसकी पत्नी पुलिस में कांस्टेबल है वह सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए लग्जरी कार चोरी करता है और उत्तर पूर्वी बेच देता है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की पुलिस अधिकारी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि 2 जुलाई के रोज शक्ति नगर क्षेत्र में से एक लग्जरी कार की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस केस की जांच स्पेशल इंस्पेक्टर सुनील शर्मा को दी थी।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस कार चोरी के एक आरोपी राजीव को पहचान लिया और जुलाई को राजीव को चंदगी राम अखाड़ा के पास से पकड़ लिया। अब उससे जानकारी ली जा रही है।
अब तक की जानकारी नहीं है पता चला है कि मोहम्मद हबीबुर मणिपुर का निवासी है और उसकी पत्नी मणिपुर में पुलिस कांस्टेबल है अभी मणिपुर विलेज डिफेंस के लिए काम करता था। लेकिन जल्दी रुपए कमा देने की लालच में वाहन चोर बन गया तथा आगरा के राज्य तथा कोलकाता के सागर रॉय के साथ मिलकर एक टीम बना ली और दिल्ली तथा लग्जरी कार चोरी करता था।
उत्तर पूर्वी राज्यों में बेच देता था कार चोरी करने के लिए विमान में आता जाता था चोरी की है।