सूरत के पालनपुर पाटिया क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक के क्लार्क ने अपने घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सवेरे घर की छत पर से उनका मृतदेह लटकती हालत में मिला था। यह देखते ही परिवार जनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार केनरा बैंक में मैनेजर के तौर पर कार्यरत पार्थ जनक भाई मोदी की लाश आज सवेरे उनके घर के छत पर से लटकी हुई हालत में मिला। पार्थ भाई के पास से इंग्लिश और गुजराती भाषा में लिखी एक सुसाइड नोट मिली है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि पार्थ अपने माता पिता और बहन के साथ रहते थे। वह इकलौता बेटा था। पार्थ ने अचानक यह कदम क्यों उठाया यह अभी तक जाना नहीं जा सका है। उनके पास एक सुसाइड नोट के आधार पर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई है।
उल्लेखनीय है कि शहर में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग छोटी-छोटी बातों पर भी तनाव में आ जाते हैं और सामना करने के बजाय जिंदगी से जान छुड़ाने का प्रयास करते हैं। जहां पार्थ की आत्महत्या की इस घटना ने परिवार जनों को चिंता में डाल दिया है।
वहीं आसपास के लोग भी यह कह रहे हैं कि पार्थ एक मजबूत इंसान थे और यह आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह सोचने वाली बात है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। जिसके आगे आधार पर आगे की जांच बढ़ेगी।