बारडोली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लाश को खेत में दफन कर दिया। हालांकि पुलिस ने जब पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया और प्रेमिका की हत्या की बात मान ली। मिली जानकारी के अनुसार बारडोली के किकवाड- भटलाव गांव में रोहित मोहल्ला में रश्मि जयंती कटारिया का विवाहित युवक चिराग सुरेश पटेल के साथ प्रेम संबंध था।
चिराग ने रश्मि के लिए बाडोली के समीप बाबेन गांव में लग्जरी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा था। दोनों वहीं रहते थे।चिराग की पत्नी को एक बच्चा भी है। जबकि रश्मि को भी 3 साल का पुत्र है। रश्मि इन दिनों 3 महीने की गर्भवती होने को लेकर चिराग और उसके बीच आए दिन और झगड़ा हो रहा था। इस दौरान 15 नवंबर को रविवार के रोज घर पर बनी हुई भोजन सामग्री लेकर रश्मि के घर गए, लेकिन रश्मि नहीं मिली। रश्मि का बच्चा काम वाली महिला खिला रही थी।
जब उन्होंने चिराग से पूछताछ की तो चिराग संतोषकारक जवाब नहीं दे सका। जिससे कि उन्हें शंका होने लगी। उन्होंने इस बारे में स्थानीय पुलिस में पी आई से शिकायत की। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चिराग को पकड़ कर उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की।
जिसमें की चिराग ने बताया कि 14 नवंबर के रोज रश्मि के साथ उसका झगड़ा हुआ था और उसने प्रातः काल उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी गाड़ी में रश्मि की लाश ले ले जाकर वालों के समीप नए मोहल्ले गांव की सीमा में अपने ससुर हरीश नटवर पटेल के खेत में दफन कर दी। चिराग की कबूलात के बाद पुलिस ने उसे साथ में ले जाकर जहां लाश दबाई गई थी।
वहां व्यारा प्रांत अधिकारी हितेश जोशी की उपस्थिति में खुदाई काम करवा कर लाश को बाहर निकलवाया। पुलिस ने चिराग के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज करके जांच आगे बढ़ाई है। बताया जा रहा है कि चिराग पटेल अपनी प्रेमिका रश्मि के साथ लिव इन रिलेशन में था। इस दौरान एक बेटे का बाप भी बना था। जब वह दोबारा गर्भवती हुई तो उनके बीच बार-बार सा झगड़ा हो रहा था। उसने रश्मि की हत्या के बाद लाश को दफन करते समय उसमें नमक भी डाला था ताकि लाश गल जाए।