डेढ़ साल पहले मिले फ़ेसबुक पर प्रेम होने के बाद प्रेमी ने युवती को बड़े बड़े वादे किए लेकिन युवती सब कुछ छोड़कर उससे शादी करने पहुँची तो युवक ने मिलने से भी इन्कार कर दिया। अंत में दुखी युवती ने आत्महत्या की कोशिश की। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।
वडोदरा में रहने वाली 24 साल की युवती प्रतिभा( नाम बदला)को वापी में रहने वाले युवक रमेश( नाम बदला)से फेसबुक पर मिली थी। डेढ़ साल से उनके बीच दोस्ती थी। इस के बाद दोनों की एक दूसरे से व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी। दोनों ने एक दूसरे को साथी बनाने का मन बना लिया।
दोनों ने अपने परिवार वालों को भी यह बात कही लेकिन युवती के पिता ने वापी के युवक के साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर युवती और उसके परिवार के बीच झगड़ा चल रहा था। युवती के परिवारवालों ने उसे घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद युवती एसटी बस से वलसाड तक पहुंची और अपने प्रेमी को बताया। लेकिन प्रेमी ने उसे मिलने वलसाड आने का इंकार कर दिया।
प्रेमी द्वारा इंकार करने पर युवती वलसाड रूरल पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस कर्मचारियों को युवक से शादी कराने के लिए गुहार लगाई। पुलिस इस बारे में कुछ समझे इससे पहले ही प्रेमिका ने हाथ की नस काट कर जान देने की कोशिश की। जिसके चलते खुद पुलिस भी सख्ते में आ गई।
पुलिस ने तुरंत ही 108 एम्ब्युलेंस को बुलाकर युवती को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने युवती के परिवारजनों को जानकारी दे दी है।