बैंक में चोरी करने आए चोर ने अपने गले में ही मार ली कटर

बड़ौदा में संगम चार रस्ता के पास उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में कल देर रात चोरी करने गए 25 से 30 साल का चोर के गले में उसी की कटर लग जाने के कारण खून के फव्वारे उड़े और वह वहीं पर गिरकर मर गया।

मिली जानकारी के अनुसार उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर प्रशांत दयाशंकर शर्मा को शनिवार की रात विजिलेंस विभाग ने फोन कर बताया कि आपकी ब्रांच में कोई अजनबी घुस गया है।वह केस काउंटर के पास बैंक में राउंड लगा रहा है। आप बैंक में तुरंत पहुंचे जिससे 1:00 बजे मैनेजर प्रशांत वर्मा बैंक पर पहुंचे उस समय बैंक का मुख्य दरवाजा बंद था लेकिन एटीएम की शटर आधी खुली थी।

जब शर्मा शटर ऊपर कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दूसरी शटर पहले से खुली है। ब्रांच मैनेजर को बैंक में कोई घुसा होने और कटर से कुछ काट रहे होने की आवाज सुनाई दी। इससे वह अंदर नहीं गए उन्होंने पुलिस कंट्रोल में फोन कर पूरी जानकारी दी।


जब पुलिस पहुंची तब तक आवाज आना बंद हो गया था। पुलिस और बैंक मैनेजर ने कुछ देर बाद जब अंदर घुसकर जांच की तो दरवाजे के पास एक्सो ब्लेड, हथौड़ी और लाल कलर का थैला नीचे गिरा देखा। जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि अंदर कोई है। जब पुलिस अंदर की ओर गई तो कटर मशीन चालू थी और नजदीक में एक आदमी खून से लथपथ होकर नीचे गिरा था।

ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि मृतक चोर के कटार से ही उसके गले पर लग जाने के कारण उसका गला कट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी के अधिकारियों को दी मृतक के पास से राजकोट और जूनागढ़ के दो आधार कार्ड मिले थे जिसमें कि उसका नाम नितिन वोहरा लिखा गया है।