देवर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया

पांडेसरा क्षेत्र की महिला ने अपने पति से त्रास कर आखिरकार देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला। यह जानकारी उन्होंने छुपाने का प्रयास किया लेकिन पोस्टमार्टम में भांडा फूट गया। 


पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा के गोवालक रोड पर क्षेत्रपाल सोसायटी में रहने वाले गोरख भानु प्रसाद चौहान शुक्रवार को पत्नी पुष्पा देवी और मौसेरे भाई राजेश हालत में 108 में सिविल लेकर गए थे। पत्नी और मृतक के भाई से पूछने पर पत्नी ने  बताया कि चक्कर आने के कारण गोरख नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।


पुलिस को उसकी बात पर शक होने के कारण उन्होंने फोरेन्सिक पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के दौरान गोरख के सिर सहित शरीर में कई स्थानों पर चोट नजर आई। इसके बाद डॉक्टर्स ने हत्या का अभिप्राय दिया। जिसके चलते पुलिस ने जब पूछताछ की तो पुष्पा देवी और अरे भाई राजेश में अलग-अलग बयान दर्ज कराए। जिससे पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मौत का खुलासा हुआ।


पत्नी ने  पुलिस से बताया कि गोरखनाथ के कई दिनों से काम धंधा नहीं करता था। वह खर्च के लिए पुष्पा देवी से मारपीट करता था। 3 तारीख की रात को भी गोरखनाथ ने झगड़ा करके उसकी पिटाई की थी। इस दौरान मौसेरे भाई राजेश ने भाभी को छुड़ाकर गोरखनाथ की पिटाई की। दोनों ने गोरखनाथ को सुला दिया। सवेरे उठकर देवी को फिर पीटना चालू कर दिया। लेकिन पुष्पा ने लकड़ी का फटका छीन कर गोरखनाथ की पिटाई चालू कर दी।

इस दौरान राजेश वहां दौड़ा आया और उसने पिटाई कर गोरखनाथ को मौत के घाट उतार दिया। पांडेसरा पुलिस ने गोरखनाथ की हत्या के अपराध में पुष्पा देवी और मौसेरे भाई राजेश शत्रुघ्न प्रसाद को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।