आप ही सोचिए जिसकी पत्नी पति के सामने ही अपने ब्वॉय फ्रेन्ड के साथ घूमने जाती है और सैर-सपाटा करती हो। उस पति के मन पर क्या बीतती होगी। ऐसा ही एक मामला सूरत के अडाजण क्षेत्र से सामने आ रहा है। अडाजण क्षेत्र में रहने वाली पति ने पत्नी के त्रास से आत्महत्या कर ली और दिवाल पर लिखा है कि मेरी मौत का कारण धर्मिष्ठा मेरी पत्नी है मुझे इंसाफ मिलना चाहिए।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के अडाजण के अक्षर दीप अपार्टमेंट में रहने वाले हजीरा की अदाणी कंपनी में कोन्ट्राक्ट पर काम करने वाले याग्निक दीपक भाई खलासी के परिवार में एक बच्ची और पत्नी धर्मिष्ठा थी। बुधवार की दोपहर याग्निक घर में से मृत हालत में पाए गए।
उन्होंने अपने घर की दीवार पर लिखा था कि मेरी मौत का कारण धर्मिष्ठा मेरी पत्नी ही है। मुझे इंसाफ चाहिए। उन्होंने अपने मोबाइल के स्टेटस में लिखा था कि बाय-बाय जिंदगी। याग्निक के घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण पुलिस को इस मामले में कुछ गड़बड़ नजर आ रही है। इसलिए पुलिस ने मृतक याग्निक का पैनल में पोस्टमार्टम करवाया है।
पुलिस ने कहा कि याग्निक ने घर में छत की हूक से नायलॉन की डोरी बांधकर आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि याग्निक की पत्नी धर्मिष्ठा अपने ब्वॉय फ्रेन्ड के साथ घूमने चली गई थी जिसके चलते उसने घर में अपनी जान दे दी। घटना के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरे शहर में यह घटना चर्चा का विषय बनी है।