शहर में बीते दिनों सब्ज़ी विक्रेता और रिक्शाचालक तथा कार चालक इत्यादि लोग सुपर स्प्रेडर बन रहे थे लेकिन रविवार को जाँच के दौरान पेट्रोल पंप से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण फैलने की जानकारी सामने आयी है।


सूरत महानगर पालिका की टीम ने उधना-मगदल्ला रोड पर एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों कोरोना की भी जाँच की थी।जिसमें कि भारत पेट्रोलपंप के 12 कर्मचारियों को कोरोना पॉज़िटिव आया। फ़िलहाल मनपा ने एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंप पर बंद करवा दिया है। अब मनपा यह लो अब जिन लोगों के संपर्क में आए हैं उनकी जाँच करने के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

महानगरपालिका ने रविवार को शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर जाकर कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए थे। जिसमें कुल पेट्रोल पंप पर 894 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। जिसमें कि सोलहव कर्मचारी पॉज़िटिव था। गांधी कुटीर के पास भारत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप पर 126 कर्मचारियों की जाँच की गई। इनमें बारह कर्मचारियों कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आया था।

जिसके चलते मनपा ने पेट्रोल पम्प बंद करा दिया है। साथ ही सीसी TV कैमरे की मदद से इनके संपर्क में आने वालों की भी जाँच शुरू की है। दरअसल महानगरपालिका इन दिनों जहाँ से बड़ी संख्या में कोरोना फैल सकता है। ऐसे पॉइंट की जाँच कर रही है। महानगर पालिका की ओर से अब खाने पीने खिलाड़ियों पर काम करने वाले लोगों की कोरोना जाँच की जाएगी।

आगामी दिनों में मनपा बाद शाक भांजी विक्रेताओं पर विक्रेता तथा अनाज की घंटियों में काम करने वालों की भी जाँच करेगी। मनपा ने इसके पहले अन्य कई क्षेत्रों में जाकर कर्मचारियों की जाँच की। 25 सितंबर तक मनपा अलग अलग व्यापार-रोज़गार से जुड़े लोगों की कोरोना जाँच करेगी।यदि इनमें कोई पॉज़िटिव आता है तो वह संस्था बंद कराने के बाद भी उससेजुड़े लोगों को क्वार्टाइन किया जाएगा।