सूरत: कैट का आज भारत व्यापार बंद का ऐलान: 35 से अधिक व्यापारी संगठनो ने समर्थन का दावा


कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से 26 फरवरी को देशव्यापी व्यापार बंद के आंदोलन में सूरत में भी कई व्यापारी एसोसिएशनो ने समर्थन जारी किया है। हालाकि कपड़ा बाजार के संगठन और सूरत डायमंड एसोसिएशन की ओर से समर्थन नहीं मिला है।


 कैट का आरोप है कि जीएसटी लागू होने के बाद से सरकार की ओर से बार-बार जीएसटी के नियमों में परिवर्तन होने के कारण व्यापारी और टैक्स कंसलटेंट परेशान हो गए हैं। सरकार अब तक 937 से अधिक बार जीएसटी के नियम बदल चुकी है।

इस कारण जीएसटी का मूल रूप ही बदला गया है। कैट ने 26 फरवरी को देशव्यापी भारत व्यापार बंद का ऐलान किया है। देशभर में कई संगठनों ने इसे समर्थन दिया है। सूरत में भी कई एसोसिएशनो ने समर्थन दिया है।

कपड़ा बाजार के कपड़ा मजदूर यूनियनों ने भी इसे समर्थन देने की बात कही है। सूरत टैक्सटाइल ट्रान्सपोर्ट गुड्स एसोसिएशन ने 26 फरवरी को पार्सल के ऑर्डर नहीं बुक करने की स्पष्टता की है। कपड़ा बाजार की संस्था फोस्टा ने समर्थन नहीं दिया। जबकि सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन की ओर से पहले ही इन्कार कर दिया गया था।

फेडरेशन ऑफ इन्डिया आर्ट सिल्क विविंग इन्डस्ट्री,पांडेसरा को.ऑप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड, गुजरात कोमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन, टेक्सटाइल एम्ब्रोयडरी जॉबवर्क एसोसिएशन की ओर से लिखित में समर्थन मिला है। टैक्स प्रेक्टिशनर ने क्लाइन्ट के लिए ऑफिस बंद रखी है, लेकिन ऑडिट काम चलेंगे।

सूरत: 26 फरवरी को व्यापार बंध को कपड़ा मजदूर यूनियन का समर्थन

कैट की ओर से 26 फरवरी को एक दिवसीय स्वैच्छिक व्यापार बंध के आह्वान को कपड़ा मजदूर यूनियन ने समर्थन जारी किया हैं। सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने साझा बयान में बताया कि पिछले कुछ सप्ताहों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर बेतहाशा वृद्धि व जीएसटी विभाग की प्रताड़ना के खिलाफ एक दिवसीय स्वैच्छिक हड़ताल के आह्वान को कपड़ा मजदूर यूनियन ने समर्थन जारी किया हैं और टेम्पो चालक समेत अन्य सभी मजदूरों से इस हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया हैं।


ई-वे बिल के सख्त नियम और डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में 26 फरवरी को सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इन्डिया ट्रेडर्स ने जीएसटी में हो रही परेशान सहित कई कारणो से 26 फरवरी को देश व्यापारी व्यापार बंद की अपील की है। इसमें देशभर के कई व्यापारी संगठन जुड़ रहे हैं।

सूरत में  सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 26 तारीख को ट्रांसपोर्टर्स द्वारा टेक्सटाइल सामानों की बुकिंग नहीं ली जाएगी। साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग और डिलीवरी ऑपरेशन को भी रोक दिया जाएगा। ट्रांसपोर्टर्स के दफ्तर और गोदामों पर ताला लगा दिया जाएगा।

उनका कहना है कि जीएसटी अधिनियम के लागू होने के बाद से साढ़े तीन साल में 937 संशोधन किए गए हैं, जिससे ई-वे बिल के नियमों में हालिया बदलाव के बाद ट्रांसपोर्टरों की कठिनाई भी बढ़ गई है। 24 घंटे में 100 किमी के पिछले नियम के बजाय 24 घंटे में 200 किमी की दूरी तय कर पाना मुश्किल है।

इस नए नियम से ट्रांसपोर्टर नाराज हैं। इसके अलावा, डीजल की बढ़ती कीमत ने ट्रांसपोर्टरों का लाभ  खत्म कर दिया है। इसलिए, सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने भी 26 फरवरी कोकैट घोषित 26 वें भारत-व्यापी व्यापार बंद के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल की घोषणा की है। 

जीएसटी प्रावधानों के ख़िलाफ़ कैट के 26 फ़रवरी के भारत व्यापार बंद की तडामार तैयारियाँ शुरू

कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) द्वारा आगामी 26 फ़रवरी को जीएसटी कर प्रणाली के विकृत स्वरूप के ख़िलाफ़ आयोजित होने वाले भारत व्यापार बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए देश भर के 40 हज़ार से ज़्यादा व्यापारिक संगठन तैयार होने का दावा कैट ने किया है और इस सिलसिले में कैट के राष्ट्रीय नेताओं में विभिन्न राज्यों में दौरों का कार्यक्रम बन गया है ।

कैट द्वारा एक वक्तव्य में कहा गया है की कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया को उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ज़िम्मेदारी दी गई हैं वहीं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, अंडमान एवं निकोबार , राजस्थान में भारत बंद को सुनिशचित करेंगे । कैट के चैयरमेन महेन्द्र शाह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम भाटी दक्षिण भारत के छह राज्यों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए जुटेंगे।वहीं कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन ब्रिजमोहन अग्रवाल उड़ीसा, झारखंड, बिहार एवं छत्तीसगढ़ में बंद क़ी गतिविधियों को तेज करेंगे ।

कैट के राष्ट्रीय मंत्री सुमित अग्रवाल पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बंद को सफल बनाएँगे वहीं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धैर्यशील पाटिल उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को देखेंगे वहीं कैट के अन्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज आनंद जम्मू, कश्मीर, ले एवं लद्दाख़ में भारत बंद को सफल बनाएँगे । यह सभी नेता आगामी 14 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक देश भर के सभी राज्यों का तूफ़ानी दौरा करेंगे और जीएसटी में प्रावधानों पर जनमत जाग्रत कर भारत व्यापार बंद को सफल बनाएँगे ।

इस भारत व्यापार बंद को सफल बनाने के लिए कैट ने टैक्स प्रैक्टिशनरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहाकार, कंपनी सेक्रेटरी, लघु उद्योग, पेट्रोल पम्प ,डायरेक्ट सेलिंग, महिला संगठनों, उपभोक्ताओं, हॉकर्स, फिल्म उद्योग, फ़ूड प्रोसेसिंग, मोबाइल उद्योग, विभिन्न सेवा प्रदाताओं, ऑनलाइन विक्रेता एवं अर्थव्यवस्था तथा व्यापार से जुड़े सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संगठनों को भी इस बंद में शामिल होने हेतु संपर्क करने का अभियान तेज किया है जिसकी अगुवाई कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल कर रहे हैं ।