भटार क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। खटोदरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान में काम करने वाले भटार रोड पर इन्दिरानगर में रहनेवाले किशोर फूलमाली की पत्नी उषा ने शनिवार की दोपहर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की उन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि उषा की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनके पति कपड़े की दुकान में काम करते हैं। छोटी छोटी बात पर उनका पति से झगडा होता था। इसके अलावा सासु कलाबेन, ज्येष्ठ सुभाष, जेठानी माधुरी तथा ननद उन्हें मानसिक त्रास देने का आरोप लगाया जा रहा है।
पत्नी के त्रास से पती ने की आत्महत्या
उधना क्षेत्र में झांसी की रानी गार्डन के समीप मीरा नगर सोसायटी में रहने वाले 37 साल के पारस बालकृष्ण ने 5 अगस्त को नवयुग कॉलेज के सामने पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास एक सुस्याइड नोट मिली थी
सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी सरिता है। पारस की शादी एक साल पहले ही मध्यप्रदेश की सरिता से हुई थी।पारस की शादी के 1 महीने बाद ही सरिता छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना शुरू कर दिया। सरिता कहती थी कि तुम भीख मंगे हो। पारस के माता-पिता को रुपए भी नहीं देती थी। पारस के परिवार के लोगों ने सरिता को बहुत बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। वह पारस को माता पिता से अलग रहने की जिद करने लगी।
पारस दुकान पर रहता था तो वह बार-बार अर्जेंट आओ मेरा सिर दुख रहा है ऐसा कहकर बुला लेती थी। 2019 में शनिदेव जाने के लिए सब सरिता ने नए कपड़े की जिद कर ली थी तब पारस ने जहर ही दवा पी लेने से उसे हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था।
इसके बावजूद सरिता का व्यवहार नहीं बदला और आखिरकार पारस ने कंटालकर 3 दिन पहले आत्महत्या कर ली। उसने अपनी पत्नी को आरोपी बताते हुए एक सुसाइड नोट लिखा है इसके आधार पर पारस के बड़े भाई ने सरिता के खिलाफ आत्महत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू की है।