भटार की विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी


भटार क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। खटोदरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार कपड़े की दुकान में काम करने वाले भटार रोड पर इन्दिरानगर में रहनेवाले किशोर फूलमाली की पत्नी उषा ने शनिवार की दोपहर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की उन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि उषा की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनके पति कपड़े की दुकान में काम करते हैं। छोटी छोटी बात पर उनका पति से झगडा होता था। इसके अलावा सासु कलाबेन, ज्येष्ठ सुभाष, जेठानी माधुरी तथा ननद उन्हें मानसिक त्रास देने का आरोप लगाया जा रहा है।

पत्नी के त्रास से पती ने की आत्महत्या

उधना क्षेत्र में झांसी की रानी गार्डन के समीप मीरा नगर सोसायटी में रहने वाले 37 साल के पारस बालकृष्ण ने 5 अगस्त को नवयुग कॉलेज के सामने पार्क में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पास एक सुस्याइड नोट मिली थी


सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी सरिता है। पारस की शादी एक साल पहले ही मध्यप्रदेश की सरिता से हुई थी।पारस की शादी के 1 महीने बाद ही सरिता छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना शुरू कर दिया। सरिता कहती थी कि तुम भीख मंगे हो। पारस के माता-पिता को रुपए भी नहीं देती थी। पारस के परिवार के लोगों ने सरिता को बहुत बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। वह पारस को माता पिता से अलग रहने की जिद करने लगी।

पारस दुकान पर रहता था तो वह बार-बार अर्जेंट आओ मेरा सिर दुख रहा है ऐसा कहकर बुला लेती थी। 2019 में शनिदेव जाने के लिए सब सरिता ने नए कपड़े की जिद कर ली थी तब पारस ने जहर ही दवा पी लेने से उसे हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था।

इसके बावजूद सरिता का व्यवहार नहीं बदला और आखिरकार पारस ने कंटालकर 3 दिन पहले आत्महत्या कर ली। उसने अपनी पत्नी को आरोपी बताते हुए एक सुसाइड नोट लिखा है इसके आधार पर पारस के बड़े भाई ने सरिता के खिलाफ आत्महत्या की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू की है।

भटार और डुम्मस रोड पर कई सोसायटियों के लोगों को रहना होगा घरों में!

सूरत महानगर पालिका की ओर से शहर में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों की संख्या देखते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। महानगर पालिका की ओर से आज परिपत्र घोषित कर साउथ वेस्ट जोन में रहने वाले कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्लस्टर घोषित कर किया गया। जब तक नया ऑर्डर नहीं आए तब तक इन्हें क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।

 जिन लोगों को क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। उसमें वास्तु लग्जरिया अपार्टमेंट के बी टावर में रहने वाले 20 घरों के 58 लोगों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इसी तरह जोली रेसिडेंसी  में जे और  के टावर के 106 घरों के 350 लोगों को, जेपी पार्क में 36 घरों के 144 लोगों को, अटॉप नगर सोसायटी में 13 घरों के 61 लोगों को, सुयोग नगर सोसायटी टैनामेंट में 37 घरों के 144 लोगों को और वीरभद्र रेसिडेंसी में रहने वाले 37 घरों के 148 लोगों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

यदि यह लोग नियम का भंग करते हैं तो इनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी इसी तरह से मनपा ने बीते दिनों वास्तु लग्जरिया अपार्टमेंट के 12 टावर में रहने वाले 940 लोगों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था उन्हें प्लास्टर में से मुक्त कर दिया।


मंगलवार को सूरत में कोरोना के कारण 21 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद बुधवार को 12 लोगों की मौत हो गई। अब तक  कुल 495 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को नए 256 नए केस दर्ज हुए। इनमें सिटी के 201 और डिस्ट्रिक्ट के 55 है।

सूरत में कुल अब तक 11128 कोरोना संक्रमित है। इसमें सूरत सिटी के 9151 और डिस्ट्रिक्ट के 1978 है। बुधवार को कुल 192 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इसमें सूरत शहर के 129 और डिस्ट्रिक्ट के 63 है। अब तक डिस्ट्रिक्ट के 1205 मिलाकर कुल 7258 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


मनपा के सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के तमाम प्रयासो के बाद भी कोरोना संक्रमण लगातार बढने के कारण मनपा अब नई रणनीति बना रही है। इसमें मनपा ने कुछ कड़े फैसले लिए है। 28 जुलाई के शाम पांच बजे से 30 जुलाई के शाम पांच बजे तक कॉज-वे बंद करने का फैसला किया गया है। मूर्तियों का विसर्जन भी यहां से नहीं हो सकेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सेन्ट्रल जोन में 38, वराछा ए जोन में 22, वराछा बी जोन में 18, रांदेर जोन में 38, कतारगाम जोन में 22, लिंबायत जोन में 18, उधना जोन में 15 और अठवा जोन में 30 मरीज दर्ज हुए। सूरत के ग्राम्य क्षेत्रों की बात करें तो ओलपाड़ तहसील में 10, चौर्यासी में 4, कामरेज में 11, पलसाणा में 9, बारडोली में 16, मांगरोल में 2, महुवा में 2 और मांडवी में एक मरीज दर्ज हुए।

सूरत मनपा की ओर से कई क्षेत्रों में फिर से सर्वे कर दवाओं का वितरण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सूरत में तो कोरोना अब नियंत्रणहीन होते दिख रहा है, लेकिन साथ में अब सूरत के ग्राम्य हिस्सो में भी लगातार परिस्थिति बिगड रही है।