क्या सच में कोरोना से मर चुकी महिला जिंदा थी? बेटे ने कहा मेरा मां जिदा है

sucide


मरने के बाद क्या लोग फिर जिंदा होते हैं? ऐसी बाते हमने कभी-कभार सुनी तो हैं लेकिन अभी तक हमारे सामने घटी तो नही है। बीते दिनों एक ऐसी ही घटना हुई। लेकिन अंत में भ्रम टूटा।

Corona


बात ऐसी है कि गुजरात के भावनगर में सिंधुनगर की महिला को कोरोना के उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद सिंधु नगर शमशान घाट पर ले जाया गया। जब महिला का बेटा अंतिमविधी की तैयारी कर रहा था। तब उसे माता की आंखें खुली दिखी। इससे बेटा चौक गया।उसने जोर से आवाज लगाई। यह सुनकर आसपास के सभी लोग दौड़े आए 3 से 4 घंटे तक महिला जीवित है या नहीं इस पर बहस चलती रही।

 इस शक के आधार पर उसने स्मशान घाट के लोगों को इकट्ठा कर लिया और 108 इमरजेंसी सेवा को भी बुला लिया। 108 के स्टाफ ने मृतक महिला के बेटे को समझाने का प्रयास किया और बताया कि यदि वह अपनी जिद पर अड़ा रहेगा तो उन्हें लाश को अस्पताल ले जाना पड़ेगा और इसका पोस्टमार्टम करवाना पड़ेगा जिसमें कि 3 से 4 घंटे और बिगड़ेंगे।

बेटे को लाख समझाने के बाद वह लोगों की बात समझ गया और उसने माता का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान वहां पर स्थिति बहुत ही तंग हो गई थी। बेटे की ममता और जीवन की सच्चाई के बीच कई घंटों तक जद्दोजहद के बाद आखिर मामला शांत हुआ।