बिहारः स्कूल के बच्चों से भरी नाव डूबी

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार (14 सितंबर) सुबह बड़ा नाव हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गयी. स्थानीय लोगों की मदद से करीब 20 बच्चों को बचाया गया.

कुछ ने तैरकर अपनी जान बचाई। करीब 10 लापता हैं. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 30 बच्चे सवार थे. हालांकि, सटीक आंकड़ों के बारे में अभी कोई कुछ नहीं बता रहा है.

घटना बनियाबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी घाट के पास की बताई जा रही है. लापता बच्चों की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय गोताखोर भी बच्चों की तलाश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाव में कुछ महिलाएं भी सवार थीं.

आधिकारिक पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना के संबंध में नाविक ने बताया कि जब वह नाव पर लोगों को ला रहा था तो अचानक रस्सी टूटने से यह घटना घटी. नाविक के मुताबिक नाव पर करीब 30 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोग लापता हैं. कुछ लोग तेज धारा के कारण नाव डूबने की बात कह रहे हैं.

इस घटना को लेकर पूर्व डीएसपी सहियार अख्तर ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब 25 से 30 लोग सवार थे. नाव में कितने लोग सवार थे यह सभी के परिजनों के आने के बाद ही पता चलेगा। करीब 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

बिहारःजहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 21 पहुँचा !

बिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है। सूत्रों से बताया जा रहा है कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच चुका है। इसमें सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी घटने की शिकायत भी की है। एक अन्य रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 23 बताई गई है।


16 मृतकों के पोस्टमार्टम करने तथा 13 बीमार लोगों के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किये जाने की सूचना है। घटना के विरोध में मशरक बाजार में आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घंटे तक दोनों स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। जिसे बाद में प्रशासन ने पहुंच कर समझा-बुझा कर खत्म कराया।


मृतकों के परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि मंगलवार की देर रात ही तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद एक-एक कर पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि पुलिस ने अब तक जहरीली शराब बेचने वालों को गिरफ्तारी नहीं किया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मरने वाले लोगों में अधिकतर युवा वर्ग के हैं।
सारण में संदिग्ध रूप से मौत का सिलसिला अगस्त से ही चला आ रहा है। अगस्त माह में तीन बड़ी घटना हुई थी, जिसमें पानापुर में एक अगस्त को दो लोगों की मौत संदिग्ध रूप से हुई।

वहीं चार अगस्त को मकेर के सोनहो भाथा गांव में 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 12 अगस्त को मढ़ौरा के भुआलपुर में सात लोगों की जान गई थी। वहीं 23 अगस्त को भी मढ़ौरा में एक संदिग्ध मौत हुई थी। वहीं इस बार एक ही दिन में 23 लोगों की जान चली गयी. प्रशासन के द्वारा मशरक, इसुआपुर में लोगों से पूछताछ कर तथा परिजनों से जानकारी लेने के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना मे घायल सांप को बचाने आ गए सैंकड़ों सांप

जब यहाँ इंसानों में इंसानियत कम होते जा रही है वहाँ जानवरों में वे एक दूसरे के प्रति कितनी संवेदना है। इसका बेहतरीन उदाहरण के सामने आ रहा है।सोशल मीडिया में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जो कि देखने वालों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है।

बिहार के समस्तीपुर के जूट मिल रोड के मुसेपुर का है। जहाँ एक सांप सड़क से गुजर रहा था कि तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल उसके ऊपर से चली गई। इस घटना में घायल होने के बाद सांप बेसुध होकर बीच सड़क पर ही पड़ा रहा। तभी अचानक से उसी प्रजाति के अन्य सांप वहां आए और बड़ी मुश्किल से उसे बीच सड़क से किनारे ले गए।इसके बाद भी वे काफी देर तक उस सांप के साथ लिपटे रहते हैं। देखकर ऐसा लगता है जैसे वो उसका ध्यान रख रहे हों।


ये नजारा देखने वाला हर कोई हैरान था। लोग इस अद्वितीय घटना को अपने फोन में कैद कर रहे थे। इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि आज के समय में जहां इंसान दूसरे इंसान की मदद नहीं करता। वहीं, सांपों ने वह कर दिखाया जिसे देखकर लोगों का भी दिल पिघल गया।

बिहार मे ज़हरीली शराब पीने से 20 से अधिक की मौत!

दिवाली पर बिहार मे शराब पीने के मामले में दो जिलों में बीते दो दिनों में 20 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। 14 उपचाराधिन है। मरने वालों में 13 गोपालगंज के रहने वाले थे। यहां 7 लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। बेतिया में 10 मौतें हुई हैं। यहां 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका है कि इन सभी ने जहरीली शराब पी थी। हालाँकि प्रशासन अभी जाँच कर रहा है।

, प्रशासन ने गुरुवार सुबह तक मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की बात से इनकार किया है। जिन आठ लोगों की पहले मौत हुई थी बुधवार शाम को इन सभी के घर खनन मंत्री जनक राम पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया।गोपालगंज के लोगों को मोतिहारी के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मरने वाले सभी लोग महम्मदपुर थाने के कुशहर, महम्मदपुर, मंगोलपुर, बुचेया और छपरा के मसरख थाने के रसौली गांव के रहने वाले थे। इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी।

दिवाली के एक दिन पहले शाम तक 8 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद पाँच और बढ़े इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। दिवाली के एक दिन पहले ही हुई इस घटना ने बिहार में हड़कंप मचा दिया है।

हीरा कारोबारी की बेटी प्रेमी से शादी करने बिहार पहुंची, लेकिन कुछ ऐसा देखी कि…

कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार में लोग कुछ भी करते हैं। ऐसे अंधे प्यार में धोखा देने के कई मामले हम समय-समय पर सुनते भी हैं. कुछ ऐसा ही अंकलेश्वर के हीरा कारोबारी की बेटी के साथ हुआ है. वह अपने प्रेमी से मिलने पटना पहुंची लेकिन वहां जाने के बाद जो हुआ उसे जानकर उसे विश्वास नहीं हुआ।बात कुछ पुरानी है लेकिन पढ़कर आप भी दंग हो जाएँगे!

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के अंकलेश्वर में रहने वाले हीरा कारोबारी की बेटी तान्या सिंह ने पटना के कदमकुआ के लोहानीपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी. धीरे-धीरे दोनों करीबी दोस्त बन गए और धीरे-धीरे दोनों फोन पर बात करने लगे। और दोनों में प्यार हो गया। प्रेम प्रसंग इस कदर बढ़ गया कि तान्या उनसे मिलने पटना चली गईं। मिलने से पहले ही दोनों ने प्यार में साथ जीने-मरने का वादा किया था। और इसलिए दोनों ने पहली डेट पर शादी करने का फैसला किया। लेकिन जब तान्या ने फ्लाइट पकड़ी और पटना पहुंची तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि आकाश अपंग हो गया है।

आकाश के दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गए थे। यह देख कुछ देर तो तान्या को भी समझ नहीं आया कि क्या करें, लेकिन आकाश अपंग होने के बाद भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गई। इसके लिए तान्या के पिता ने अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी। और पुलिस को सूचना दी। तान्या ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था, लेकिन पुलिस ने आकाश के नंबर से आकाश की लोकेशन ट्रेस कर ली।

जैसे ही आकाश और तान्या शादी की चोरी के अंदर शादी के लिए तैयार हो रहे थे, तान्या के पिता पुलिस के साथ फिल्मी अंदाज में वहां पहुंचे और शादी को रोक दिया। तान्या के पिता ने आकाश के खिलाफ अपहरण सहित अन्य अपराधों के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। शादी के मंडप में पहुंचकर पुलिस ने शादी रोक दी। और तान्या को उसके पिता गुजरात लाए थे। साथ ही आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। तान्या के पिता ने भी बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

रात रात भर फ़ोन पर बात करते करते शादी के 3 महीने बाद ही फुर्र हो गई विवाहिता,दुल्हे की हालत…

बिहार के पटना में एक युवती शादी के तीन महीने बाद ही अपने पति और ससुराल वालों की आंखो में धूल डालकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। वह पहले उससे फ़ोन पर खुब बात करती और एक दिन मौक़ा देखकर फुर्र हो गई!


शादी के मात्र तीन महीने बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। प्रेमी के साथ भागने के बाद पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में युवती की शिकायत दर्ज करवाई थी। ससुराल वालों ने बहू के मायके वालों को कहा कि वह जल्द से जल्द दुल्हन को वापिस भेज दी। विस्तृत जानकारी के अनुसार, बिहटा कि रहने वाली मोनी कुमारी (बदला हुआ नाम) की शादी भोजपुर जिले में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। रक्षाबंधन के दिन गोकुलपुर में अपने मामा के घर पहुंची थी। शुक्रवार को शाम को वह अपनी माता के साथ बाजार गई थी।


इस दौरान मोनी ने अपनी माता को एक स्थान पर बैठाकर कुछ ही समय में आती ही कहकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब काफी समय तक वह वापिस नहीं आई तो माता ने परिवार को इस बारे में जानकारी दी। परिजनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस की शिकायत के अनुसार किशुनपुर गाँव में रहने वाले सिंटु कुमार ने उनकी बेटी को फंसा लिया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि सिंटु ने उसकी बेटी को लालच देकर फंसाया है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रेमिका को बाइक के आगे टंकी पर बिठा कर स्टंट पड़ा महंगा!

सूरत में कुछ दिनों पहले सोश्यल मीडीया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें प्रेमी युगल मेन रोड पर तेज़ी से दौड रही बाईक पर स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ कार्रवाई की। इसके बाद अब बिहार में एक युवक को फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका को को गोद में बिठाकर गाड़ी चला रहा था।

प्रेमिका के साथ खतरनाक गाड़ी चला रहे और खुले में अपने प्यार को दिखा रहे इस कपल को गाँव वालों ने पकड़ा और इसके बाद उनका ऐसा हाल किया कि अब वह ज़िंदगी भर इसे भूलेगे नहीं। दोनो को सरेआम ख़री खोटी सुनाई।


युवक अपनी बुलेट पर अपनी प्रेमिका को अपनी गाड़ी पर आगे बिठाकर गाड़ी चला रहा था। पेट्रोल की टंकी पर बैठी यह युवती मानो युवक के गोद में बैठी हो ऐसा दिख रहा था। जिसके चलते गाँववालों ने उनको रोका था और काफी बुरी तरह से डांटा था। दोनों को पकड़ कर गाँव वालों ने दोनों को कई अपशब्द कहे। गाँव वालों की डांट के बीच युवती ने युवक को वहाँ से निकल जाने कहा, पर इसके बाद भी कुछ लोगों ने रिक्शा में पीछा कर उन्हें फिर से रोका और उन्हें फिर से डांट लगाई थी।


बुलेट पर अपने प्यार का इजहार करने वाले इस प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक वीडियो किस जगह का है वह पूरी तरह से स्पष्ट नही हो पाया है। वीडियो में साफ तौर पर गाँव का एक व्यक्ति उन्हें चेतावनी दी।

पति रहता था गुजरात, पत्नी से लड़ गई बुढे ससुर की नज़र, पति की हत्या

बिहार की राजधानी पटना के मूल निवासी और इन दिनों गुजरात में रहने वाले सचिन ने अपने पिता को इन्कार किया। इससे नाराज पिता मिथिलेश ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस की जांच के दौरान सचिन के पिता की हैवानियत को पुलिस ने खोज निकाला था। जिसके चलते पुलिस ने मिथिलेश को हिरासत में लेकर जेल भेजा था। घटना के चलते आसपास के इलाकों में काफी हलचल मच गई है।


पुत्र को मारने के बाद पिता ने उसकी लाश को भी ठिकाने लगा दिया। जांच में सामने आया कि पिता का अपने ही पुत्र की पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे। हालांकि हत्या करने के बाद उसने खुद ही अपने पुत्र की हत्या की शिकायत पुलिस में की थी, जहां जांच के दौरान उसके और उसकी बहू के बीच के नाजायज होने की जानकारी मिली थी।


विस्तृत जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी का 22 साल का पुत्र गुजरात में रहकर नौकरी करता था। इस दौरान मिथिलेश को अपनी बहू के साथ प्यार हो गया था। हालांकि इस बात की जानकारी उसके पुत्र को लग गई थी। जिसके चलते पुत्र सचिन ने अचानक 7 जुलाई को अपने घर आया था। हालांकि 2 दिनों के बाद पुलिस को गाँव के बाहर से उनकी लाश मिली थी। जिसके चलते सचिन के पिता मिथिलेश ने अपने ही गाँव के 5 लोगों के सामने 12 जुलाई को पिता की हत्या की शिकायत दर्ज कारवाई थी।


पुलिस ने जानकारी हासिल करने के प्रयास किए। जांच में पुलिस को पूरी हकीकत का पता चला। घटना के बारे में बात करते हुये डीएसपी राजीव सिंह ने बताया कि मृतक सचिन जब वापिस घर आया तो उसका उसके पिता के साथ झगड़ा हुआ था।

प्रेमिका के परिवार ने प्रेमी को घर बुला काट डाला गुप्तांग, मौत के बाद प्रेमिका के घर ही लोगों ने किया अंतिम संस्कार


बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक की प्रेम मामले में क्रूरता से हत्या करने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेपुरा निवासी मनीष कुमार का पुत्र सौरभ सोनवर्षा गांव की एक लड़की से प्यार करता था। लड़की के परिवारजनो को यह पता चल गया कुछ महीने पहले भी लड़की के परिजनों ने सौरभ से झगड़ा किया था और पंचायत भी बुलाई थी।

इसी वजह से सौरभ के पिता ने उन्हें बाहर भेज दिया कुछ दिनों पहले सौरभ अपनी बहन की शादी के लिए गांव आ गया। शुक्रवार की शाम सौरभ अचानक लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया। यह देखकर लड़की के परिवारजनो ने सौरभ को लाठी, बेंत और लोहे की छड़ों मारा।जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने सौरभ का गुप्तांग भी काट दिया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


इस बारे में मृतक के पिता और चाचा ने कहा कि सौरभ को घर पर बुलाकर मार डाला। उनके मुताबिक, बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने अपने पिता मनीष कुमार को अपने घर बुलाया और सादे कागज के टुकड़े पर बंदूक की नोक पर लिखा कि अगर उसके बेटे ने गलती की तो उसे पीटा गया और जिंदा अस्पताल ले जाया गया।

मृतक के पिता का आरोप है कि लड़की के चाचा प्रशांत कुमार ने सौरभ की हत्या कर दी। शनिवार को सौरभ की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना कांटी थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी का पूरा परिवार घर बंद कर फरार हो गया।


इसी दौरान गांव में आरोपी के घर पर भीड़ ने हमला कर दिया लेकिन वहां तैनात पुलिस ने भीड़ को रोक लिया। अंत में पीड़ित ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार आरोपी के द्वार पर किया। हत्याकांड को लेकर इलाके में तनाव है। 

मामी को भगा ले गया भांजा, मामा ने पक़ड़ा था कढंगी हालत में !


 इस कलियुग में रिश्तो का कोई मान सम्मान नहीं रहा। आए दिन ऐसे रिश्तो के बीच संबंधों की जानकारी सामने आती है कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें की एक युवक और युवती शादी कर रहे है। चर्चा है कि यह मामी और भांजा है।

भांजा ननिहाल आते जाते अपनी मामी को ही दिल दे बैठा और मामी भी जवान भांजे के पीछे दिवानी थी।ये रिश्ता इतना आगे बढ़ा कि मामी और भांजे घर से भाग गए और शादी कर ली। बिहार में जमुई जिले के लखीसराय के चानन के मननपुर के युवक की शादी पास के ही गांव की युवती से हुई थी। इसके बाद वह मुंबई रहने आ गए। यहां पर उनका भांजा आता जाता रहता था मामी और भांजा दोनो जवान थे. दोनो की आंखे लड़ी और प्यार हो गया।

प्यार ने पहले दोस्ती का रूप लिया इस दौरान दोनो खुब आगे बढ गए। दोनो एक दूसरे से चोरी से मिलने लगे और सामाजिक बंधन भूल गए। एक दिन मामा ने अपने भांजे को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद मामी ने भांजे के साथ भागने का फैसला कर किया. एक दिन मामा घर पर नहीं थे. एक दिन मामी अपने प्रेमी बने भांजे के साथ फुर्र हो गई. मामी और भांजे ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया. और दोनों ने शादी कर ली.

इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भांजा अपनी मामी की मांग में सिन्दूर भर रहा है. पत्नी बनी मामी पति बने अपने भांजे के पैर छू रही है.बताया जा रहा है कि भांजा मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता है। लॉकडाउन में मामा मामी और भांजा सब बिहार में अपने घर आए. और सबके सामने इस रिश्ते का खुलासा हुआ. भांजे और मामी ने यहाँ एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लियापति ने भी ऐसी पत्नी से अच्छा बिना पत्नी के रहना स्वीकार कर लिया ऐसी चर्चा है।