बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पार्सल में हुए भीषण विस्फोट के बाद दहशत फैल गई है।बताया जाता है कि पार्सल सिकंदराबाद से आया था विस्फोट के बाद पुलिस के काफिले को रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन एक समय में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दरभंगा स्टेशन पर एक पार्सल पहुंचां।पार्सल में कपड़ों का एक बंडल था और आगे की जांच में पुलिस को बंडल के बीच में एक छोटी बोतल मिली। पुलिस को संदेह है कि बोतल में एक रसायन था जिससे विस्फोट हुआ। हालांकि पार्सल में रखे कपड़ों में भी आग लग गई। सिकंदराबाद से मोहम्मद सूफियान के नाम से पार्सल भेजा गया था।
पुलिस ने पार्सल भेजने वाले से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, प्रेषक का पता अधूरा है, जिससे उसका पता लगाना मुश्किल है। मामले में सिकंदराबाद पुलिस से भी संपर्क किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पार्सल भेजने वाले को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और उसके बाद ही वे पार्सल में बोतल भेजने के मकसद का पता लगा पाएंगे।
बिहार के सुलतानगंज के भीरखुर्द में रहने वाले प्रेमी और विवाहिता प्रेमिका ने चलती ट्रेन में शादी कर ली। यह घटना सोशल मीडीया पर खुब वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार मे सुलतानगंज के उधाडीह गांव का आशु कुमार नाम का युवक गांव की लड़की अनु कुमारी से प्रेम करता था।
इसकी जानकारी परिवार वालों को चल गई तो उन्होंने उन दोनों को एक-दूसरे से मिलने से पाबंदी लगवा दी । पाबंदियों के बीच लड़की वालों ने अपनी बेटी अनु कुमारी को डरा धमका कर उसकी शादी करवा दी। दुखी दिल के साथ अनु कुमारी ससुराल चली गई, लेकिन उसका ससुराल में मन नहीं लगा। जिसके चलते अनु कुमारी ने मौका देखकर अपने ससुराल से भागने का मन बना लिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक दिन अनु कुमारी पूर्व आयोजन के अनुसार अपने ससुराल से भाग कर सीधे गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। वहां उसका पूर्व प्रेमी आशु कुमार भी पहुंच गया था। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने देखा कि बैंग्लुरू की तरफ एक ट्रेन रवाना हो रही है। वे दोनों ट्रेन में चढ़ गये। युगल ट्रेन में चढ़ा ही था कि विवाहिता अनु कुमारी ने अपने प्रेमी से शादी करने का दबाव बना दिया।
अपनी प्रेमिका की जिद्द के आगे झुकर कर दोनों ने चलती ट्रेन में ही शादी करने की ठान ली। बोगी के दरवाजे के पास ठीक ट्रेन के टॉयलेट के बाहर दोनों ने शादी की रस्में अदा कर दीं। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदुर भर दिया और उसके गले में मंगलसुत्र पहना दिया।
प्रेमिकाने भी अपने नये पति के पैर छुकर उसका आशीर्वाद लिया।
इस पूरे वाकये को दोनों ने कैमरे में कैद करवा लिया। अब ट्रेन के टॉयलेट के सामने हुई शादी की इस रस्म अदायगी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बिहार में दो अलग अलग घटनाओ में जल जाने के कारण कुल नौ बच्चों की मौत हो गई। भागलपुर जिले में जल जाने के कारण तीन बच्चो की मौत के बाद अररिया जिले भी तीन बच्चों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के कवैया गांव में मंगलवार को 12 बजे के करीब छह बच्चे एक झोपडी में खेल रहे थे। पास में ही आग जलाकर गेहूं की बाली सेंकी जा रही थी। यहीं पर जानवरो का चारा था। गेहू की बाली सेकने के लिए लगाई आग घासचारा तक पहुंच गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया। झोपडी जलने लगी।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सभी बच्चे जल चुके थे।पुलिस अधिकारी एजाज हाफिज ने बताया कि घासचारे में लगी आग झोपडी तक पहुंचने के बाद बच्चे जहां थे वहां पहुंच गई। घटना में मो,अशरफ (5)गुलनाज(2) दिलबर(4)बरकस(3)अली हसन(4)और खुशनेहा(3) बच्चे जल गए। इनकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में भागलपुर जिले में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की जल गए इनमे से तीन मासूमो की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे गांव में त्यौहार के दिन मातम छा गया। एक ही घर में ही तीन मासूमो की मौत ने सब को रूला दिया। जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था।
होली-धूलेटी का त्यौहार पर बिहार में भागलपुर जिले में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों मे से तीन बच्चों की जल जाने के कारण मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के कारण पूरे गांव में त्यौहार के दिन मातम छा गया। एक ही घर में ही तीन मासूमो की मौत ने सब को रूला दिया। जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर में कहलगांव में सोमवार की रात अठनियां गांव निवासी लालमुनी मंडल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे, कि अचानक घर में आग लग गई। आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में घर में सोए प्रिया कुमारी, आशीष कुमार और नैना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई जबकि लालमुनी मंडल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। कुमार ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अलग-अलग अलग लोग आग लगने के लिए अलग-अलग कारण जिम्मेदार बता रहे है। पूरे गाव में मातम का माहौल छा गया है।
कोरोना के कारण इस साल कई विद्यार्थियों की पढाई छूट गई तो कई विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। जो परीक्षाएं दे सके हैं उनमे से कइयों को अपने पास होने को लेकर संशय है। बिहार में कक्षा 12 की परीक्षा के दौरान विद्यार्थीयों ने उत्तरपुस्तिकाओ पास करने के लिए क्या क्या बहाने बनाए हैं यह बडा ही रोचक है।
एक उत्तरवही में लिखा था कि सर 26 मई को मेरी शादी है। यदि मैं फ़ेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी। कृपया करके मुझे फर्स्ट क्लास पास कर देना। एक अन्य छात्रा ने लिखा था कि उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी, इसलिए वह पढ़ नहीं पाई। आप मुझे अपनी ही पुत्री समझकर अच्छे नंबर दे देना। वही बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है।
एक विद्यार्थी ने लिखा था कि यदि वह कहेंगे तो वह उनके पैरों में गिर जाएगा, पर महेरबानी कर उसे पास कर दीजिये। मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि लोकडाउन के कारण पढ़ाई नहीं कर पाने का कारण देने वाले छात्रों की संख्या कई ज्यादा है। कईयों ने तो खुद को कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण खुद पढ़ाई नहीं कर सकते थे ऐसा कारण भी बताया। मात्र बिहार ही नहीं देश के कई राज्यो में कोरोना के कारण बच्चो की पढाई पर असर पड़ा है।
कहते है कि शादी का बंधन सात जन्म का होता है लेकिन यहा तो शादी का बंधन दस दिन भी नहीं बीता। शादी के सात दिन में ही पत्नी ने पता नहीं क्यों पति को मार डाला। रात को पति पत्नी साथ में रूम में थे। सबेरे उठकर जब घरवालों ने देखा तो पत्नी ने पति की हत्या कर दी थी।
बिहार के बेटिया बैरिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मलाही टोला गांव में शादी के एक सप्ताह में ही दुल्हन ने अपने पति की निर्दयता से हत्या कर दी होने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल हत्या का कारण नहीं जाना जा सका है लेकिन पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। शादी के 8 दिन बाद ही हुई इस घटना के कारण आश्चर्य का माहौल फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव में मजदूरी काम करने वाले श्याम शाह की शादी 8 दिन पहले पूर्वी चंपारण गोविंदगंज के पुलिस स्टेशन क्षेत्र में सरैया गांव में हुई थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ 8 दिन तक खुशी से था लेकिन रविवार को सवेरे श्याम की माता और जब उसे उठाने गई तो उसने देखा कि आपका शरीर खून से लथपथ पड़ा था। सासु जब रूम में पहुंची तो महिला भागने का प्रयास कर रही थी लेकिन सासु ने परिवार जनों और गांव के लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने लाश का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। लड़की के परिवारजनों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
लड़की ने हथियारों से युवक की हत्या की,उसकी भी छानबीन की जा रही है। क्या यह पूरा नियोजित आयोजन था या सिर्फ अकस्मात ही यह घटना हो गई। इस बारे में पुलिस ने लड़की से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोरोना ने लोगों की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है लोग क्या चाहते हैं और क्या हो जा रहा है।ऐसी ही एक घटना में बिहार के 28 वर्षीय युवक की शादी शुक्रवार को होनी थी शादी की सारी तैयारियां चल रही थी|
इस दौरान वहां पर एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अप पुलिस की टुकड़ी पहुंच गई। लोगों के पूछने पर पता चला कि दूल्हे का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।इसलिए उसे अस्पताल में दाखिल कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। यह घटना बिहार के रोहतास जिले की है दूल्हा शादी के मंडप में जाने की जगह हॉस्पिटल पहुंच गया।
इसका गांव वालों ने खूब विरोध किया लेकिन, प्रशासन ने किसी की बात नहीं सुनी। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में रहने वाला यह युवक फैक्ट्री बंद हो जाने के बाद गांव गया था।उसने 14 दिन तक क्वारंटाइन भी रखा था इसके बाद घर गया था घर वालों ने उसकी शादी की तारीख तय कर दी थी।
इस दौरान 3 दिन पहले जिला प्रशासन ने अन्य राज्यों से आए लोगों का सैंपल लेने की कार्यवाही शुरू की थी। इसमें इस युवक की भी जांच की गई। रिपोर्ट आने पर उसका रिपोर्ट पॉजिटिव लड़की वालों को पता चली तो अस्पताल पहुंच गए।
दूल्हा और दुल्हन के घर वाले दोनों ही प्रशासन से शादी करवाने की मांग करने लगे।अस्पताल के प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा-बुझाकर भेजा जहां दूल्हा एक और फूलों का हार पहनने वाला था।वहां उसे सिविल अस्पताल का बैंड किस्मत हुआ।