सूरतः बिहार विकास परिषद के नए प्रमुख बने धर्मेश सिंह

दिनांक 16.07.2022 को बिहार विकास परिषद् के कार्यालय में बिहार विकास परिषद् की कार्यकारणी के पधाधिकारी के एक मीटिंग का आयोजन किया गया |

इस मीटिग में परिषद् के वर्तमान अध्यक्ष दिलीप शाह ने अपने पद से त्यागपत्र दिया, और उसी समय बिहार विकास परिषद् के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं चेयरमैन, श्री के. के. शर्मा जी ने उपाध्यक्ष श्री धर्मेश सिंह को अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव किया और उपस्थित सभी पदाधिकारीओं ने श्री धर्मेश सिंह के नाम को अनुमोदन प्रदान कर उन्हें अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया | इसी मीटिंग में श्री लोकेन्द्र सिंह को दुर्गा पूजा महोत्सव -2022 के लिए पूजा सयोजक नियुक्ति किया गया।

आज दिनांक 18.07.2022 को परिषद् के कार्यालय में धर्मेश सिंह को परिषद् के सातवें अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया, इस अवसर पर परिषद् के चेयरमैन के. के. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दिलीप शाह, लोकेन्द्र सिंह, अमलेश सिंह, रमेश तिवारी, अनिल मिश्र, संजय सिंह, विनोद पाण्डेय, राजेंद्र उपाध्याय, मंजू सिंह, शम्भू सिंह एवं अन्य पधाधिकारीगण ने मनोनीत नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया अपनी शुभकामना प्रदान की|

बिहार विकास परिषद का जारी है मानवता कार्य !

बिहार विकास परिषद, सूरत द्वारा आज दिनाँक 06 जुन, 2020 दिन रविवार को कोरोनो वायरस महामारी से ग्रसित डांग जिले में वघई विस्तार के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विधायक मंगल गावित एवं परिषद के आयोजन समिति के संयोजक सुजीत शर्मा के नेतृत्व में बिहार विकास परिषद् सूरत द्वारा जरुरतमंद के बीच में राशन किट वितरण किया गया है।

बिहार विकास परिषद् इस क्षेत्र में हमेशा गरीब परिवार को मदद विभिन्न समाज और सामाजिक संस्थाओं की मदद लेकर कर रहा है। इस राशन किट वितरण के समय विधायक मंगल भाई गावित ने बताया कि मुझे राजनीति में खासकर भारतीय जनता पार्टी में सम्मलित होने की प्रेरणा बिहार विकास परिषद से ही मिली है।

उपरोक्त कार्यक्रम बिहार विकास परिषद के चेयरमैन के.के. शर्मा , संयोजक सुनील मिश्र के मार्गदर्शन से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। परिषद के अध्यक्ष दिलीप शाह खास तौर पर स्वयं आदिवासीओ के बीच मे उपस्थित रहकर राशन किट वितरण में भाग लिया।

परिषद के उपाध्यक्ष धर्मेश सिंह , महामंत्री लोकेंद्र सिंह, संयुक्त उपाध्यक्ष अमलेश सिंह, सयुक्त महामंत्री रमेश तिवारी, सचिव मुरारी सर्राफ, कीर्ति भाई शाह पूर्व नगर सेवक (समाज सेवी), मनोज सिंह, अंकित सिंह एवं समाज के अन्य सदस्य के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।(प्रेसनोट)