भाजपा से चुनाव लड़ना है तो यह पढ़े! काम की खबर है!

सूरत महानगर पालिका में फरवरी महीने में आयोजित कोर्पोर्शन के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है भाजपा के संभावित प्रत्याशियों को सुनने के लिए 21 निरीक्षकों की टीम सात जगह पर काम कर रही हैं। टीम के समक्ष प्रत्याशियों ने अपने दावेदारी दिखाना शुरू कर दिया है। गुजरात प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल सीआर पाटिल ने 55 वर्ष से अधिक के लोगों को टिकट के लिए गुहार नहीं करें ऐसा कहा है।

इसके बाद भी 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग निरीक्षकों के समक्ष चुनाव लड़ने की अर्ज़ी की। 27 सौ से अधिक फॉर्म अब तक वितरित हो चुके हैं। इस अंदाज से 1 वर्ड में से 70 से अधिक लोग दावेदारी करने के लिए तैयार हुए हैं। ऐसा कहा जा सकता है। प्रमुख इस बयान कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोग टिकट नहीं मांगे के बाद युवाओं में जोश है।

राज्य चुनाव आयोग ने गुजरात के 6 महानगर पालिका में चुनाव के लिए घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सूरत में राजनीतिक हवा तेज बन गई है। चुनाव की घोषणा से 1 दिन पहले ही शहर भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने पुस्तक विमोचन के दौरान 55 साल से अधिक वालों को टिकट नहीं माननी चाहिए ऐसा कहकर कई लोगों के चेहरे का नूर उड़ा दिया है।

कई प्रत्याशी जो कि एक बार फिर से चुनाव में कूदने की तैयारी कर रहे थे उनकी इच्छा पर पानी फिर गया है। लंबे समय से आराम कर रहे प्रत्याशी जो कि कुछ दिन पहले ही सक्रिय हुए थे वह फिर से निष्क्रिय हो जाए ऐसी आशंका भी लग रही है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद युवा ब्रिगेड में जोश आ गया है। दूसरी ओर सीनियर नेता अपनी शाख को बचाने में जुट गए हैं। हालांकि आप 55 साल से अधिक वाले कॉरपोरेटरो में असमंजस हो गया है कि वह टिकट मांगे भी या नहीं?

इनके टिकिट पर असमंजस
वार्ड नंबर 1 में रमन परमार दिग्विजय बारड वॉर्ड नंबर 6 में जगदीश पटेल वार्ड नंबर 7 में नीताबेन सावलिया, वार्ड नंबर 8 में जयंती भंडेरी, वीनू मोरडिया वार्ड नंबर 9 में उषा पटेल,जसूबेन राठौड़, मुकेश दलाल, प्रवीण पटेल वार्ड नंबर 10 में अनिल बिस्किट वाला, वार्ड नंबर 11 में गीता बेन पटेल, वार्ड नंबर 12 में दक्षाबेन जरीवाला,शंकर चेवली, वार्ड नंबर 13 में अस्मिता शिरोया, कांति भंडारी, प्रवीण घोघारी वार्ड नंबर 14 में मंजुला दुधात, भरत मोना, भवान सीसारा, वार्ड नंबर 17 में रमिला पटेल, रश्मिका पटेल हिम्मत बेलडिया, वार्ड नंबर 19 में पियूष शिवशक्ति वाला, मूलजी ठक्कर, वार्ड नंबर 20 में नितिन भजियावाला, प्रवीण कहार, वार्ड नंबर 21 में सुचित्रा पटेल 22 में कल्पना अटोदरिया, राजेश देसाई वार्ड नंबर 23 रोहिणी पाटिल, मगना देवी शुक्ला सुरेश कंसागरा, सोमनाथ मराठे वार्ड नंबर 25 में राव साहेब पाटिल वार्ड नंबर 26 में दक्षा चौधरी, रीना उपाध्याय, दयाशंकर सिंह, सुभाष पाटिल वार्ड नंबर 27 डीएम वानखेडे और वार्ड 28 मे गिरिजाशंकर मिश्रा शामिल है।