भाजप में मनपा के चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सियासत गर्म होते जा रही है। 3 टर्म से अधिक चुनाव जीतने वालों को और 55 वर्ष से अधिक आयु वाले दावेदारों को इस बार टिकट नहीं मिले ऐसी आशंका के चलते कई सक्रिय कार्यकर्ताओं और कॉरपोरेटर में नाराजगी है।
सूरत के पूर्व डिप्टी मेयर नीरव शाह के समर्थन में मंगलवार को कई कार्यकर्ता सामने आ गए। कार्यकर्ताओं ने नीरव शाह के फोटो के साथ अपना विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि नीरव शाह भले 3 टर्म से जीत रहे हैं लेकिन वह लोगों की बात सुनते हैं और काम करने में सक्षम है। वह लोगों में प्रिय होने के कारण उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए। हम उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े रखेंगे लेकिन दूसरे प्रत्याशी को नहीं पसंद करेंगे।
आपको बता दें कि गुजरात में सूरत,वडोदरा,भावनगर,जामनगर राजकोट और अहमदाबाद में आगामी दिनों में स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने मजबूत प्रत्याशियों को खड़ा करने के लिए कवायद में है।
एनसीपी और कांग्रेस ने कई क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम भी नाम भी घोषित कर दिए हैं लेकिन भाजपा प्रमुख ने कुछ दिनों पहले ही अपने एक बयान में कहा था कि जिन लोगों की उम्र 55 वर्ष से अधिक हो उन्हें टिकट नहीं माँगना चाहिए। उनके इस बयान के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई है।
कई कार्यकर्ताओं ने तो अभी से ही बड़े नेताओं से पैरवी करवाना भी शुरू कर दी है देखना यह है कि आगामी दिनों में भाजपा में कितने कॉरपोरेटर रिपीट होते हैं और कितनों का टिकट कटता है। भाजपा की ओर से बनाई गई वर्तमान फार्मूला को लेकर फिलहाल सभी में असमंजस का माहौल बना हुआ है।