गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को सूरत शहर के 26 स्थानों पर किया गया, जिसमे कुल 1808 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया | ट्रस्ट द्वारा शहर के भटार, सिटी-लाइट, वेसु, वीआईपी रोड, घोड़-दौड़ रोड, अडाजन, रांदेड़, पांडेसरा, उधना, सचिन, परवत पाटिया, वराछा रोड, कतारगाम आदि स्थलों पर शिविर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लगाया गया ।

सुबह नौ बजे से आयोजित शिविर में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अलावा सरदार ब्लड बैंक, सेवियर ब्लड बैंक, लोखात हॉस्पिटल ब्लड बैंक,किरण हॉस्पिटल ब्लड बैंक, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, सूरत रक्तदान केंद्र, महावीर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्मीमेर हॉस्पिटल ब्लड बैंक, न्यू सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक आदि के सहयोग से कुल 1808 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।

आयोजन के दौरान सम्पूर्ण सरकारी गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन किया गया | ट्रस्ट द्वारा रक्तदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया था | सभी रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गयी तथा सभी रक्तदाताओं का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया | शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शिविर की सभी व्यवस्थाएं संचालित की गयी एवं प्रत्येक केंद्र पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की टीम उपस्थित रही |

शिविर के समापन के बाद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी एवं कन्वीनर प्रमोद पोद्दार द्वारा सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के बोर्ड रूम में ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा की तारीफ करते हुए कहा की युवाओं की मेहनत से आज इतिहास रचा गया है एवं युवा कुछ करने का प्रण लेते है तो उनके लिए लक्ष्य छोटा होता है | इस मौके पर सभी ने तालियों से संयोजकों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया |

शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं संचालन में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कन्वीनर प्रमोद पोद्दार, राहुल अग्रवाल सहित युवा शाखा एवं महिला शाखा के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा |

अग्रसेन भवन बना कंट्रोल रूम - अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला ने बताया की सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में कंट्रोल रूम बनाया गया, जहाँ से ज़ूम ऐप के माध्यम से सभी केंद्रों का लाइव प्रसारण देख कर निगरानी की गयी एवं व्यवस्थाओ का संचालन किया गया | कंट्रोल रूम से समय-समय पर आवश्यक निर्देश जारी किये गए एवं कुल एकत्रित यूनिट की गिनती प्रति घंटे के हिसाब से जारी की गयी |


बीते लॉकडाउन के कारण सूरत शहर में रक्त की कमी को देखते हुए लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार से पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल प्रांगण में किया गया।लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया की बुधवार को शिविर का समापन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

तीन दिवसीय शिविर में सूरत रक्तदान केंद्र की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। शिविर में मील के मजदूर वर्ग को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया एवं रक्तदान करने के फायदों के बारे ने बताया गया। रक्तदान शिविर के दौरान कोविड के चलते सभी सरकारी गाइड लाइन का पालन किया गया।

लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया एवं रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। ग्रुप के डिरेक्टर राकेश सरावगी ने रक्तदान करके शुभारम्भ किया।उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद होने के कारण रक्तदान से भेंट आयोजन नहीं हो पा रहे थे।

और न ही रक्तदाता रक्तदान केंद्र पर जाकर रक्त दे पा रहे थे। जिसके चलते शहर में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आ गई थी। ऐसे में लक्ष्मी प्रत्येक ग्रुप द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य लोगों के लिए आशीर्वाद रूप साबित होगा।